मुंबई अग्निकांड-दूसरी एफआईआर दर्ज, रेस्तरां मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस
मुंबई, 30 दिसम्बर (एजेंसी)। मुंबई के एक पब में भीषण आग की घटना के एक दिन बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है। एक ओर जहां अवैध इमारतों पर बीएमसी का हथौड़ा चला। वहीं, दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने शनिवार को इस मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर बीएमसी की शिकायत के बाद दर्ज की गई है। शिकायत में बीएमसी ने पुलिस को बताया कि कमला मिल के मालिक और वहां मौजूद पब-रेस्तरां (1 एबव-मोजो बिस्रो) ने नियमों का उल्लंघन किया था। बीएमसी ने शिकायत में कहा है कि उन सभी ने महाराष्ट्र रीजनल टाउन प्लानिंग एक्ट का उल्लंघन किया है। शिकायत एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने 1 एबव रेस्तरां के दो मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने 1 एबव के मालिक हितेश संघवी और जिगर संघवी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। दोनों रेस्तरां के को ओनर हैं, जिसे सी ग्रेड की सुविधाओं के साथ चलाया जा रहा था। इसी रेस्तरां में आग लगी थी। अभी तक आग लगने के कारणों को खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल, जांच जारी है। माना जा रहा है कि बारटेंडर द्वारा किए गए किसी फायर स्टंट, हुक्के के लिए जल रहे कोयले या फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लगी थी। इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले पुलिस ने संघवी भाईयों के साथ-साथ एक और मालिक अभीजीत मनका समेत कुछ और लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इधर, शनिवार को भीषण आग की घटना के एक दिन बाद बीएमसी ने विभिन्न स्थानों से अवैध दुकानों व अतिक्रमण को हटाने का काम किया। एक टीम कमला मिल्स परिसर में भी गई है जहां उसने सुचारु आवागमन के लिए अतिक्रमण और बाधाओं को नष्ट कर दिया। नगर निगम आयुक्त अजय मेहता ने पहले से ही 25 टीमों को तैयार कर लिया है जो कमला मिल्स परिसर और लोअर परेल के अन्य आसपास के इलाकों के सभी होटल, रेस्तरां, बार, पब, मॉल में सुरक्षा मानदंडों के कार्यान्वयन का निरीक्षण करेंगे।