फोटोग्राफर्स से परेशान हुई ऐश्वर्या, सभी के सामने छलक पड़े आंसू
मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन तकरीबन दो दशक से बॉलीवुड में हैं। हाल ही में ऐश्वर्या फोटोग्राफर्स से इतना परेशान हो गई कि कैमरे के सामने ही रोने लगीं। दरअसल, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और मां के साथ अपने स्वर्गवासी पिता कृष्णाराज राय का बर्थडे सेलिब्रेट करने गईं थी। ऐश्वर्या ने अपने पिता का बर्थडे कुछ अलग तरीके से मनाने का सोचा था। जिस कारण वह एनिवर्सरी मनाने स्माइल्स ट्रेन फाउंडेशन पहुंची। अपने डेड के बर्थडे पर उन्होंने यहां 100 बच्चों के सर्जरी का खर्च उठाने का ऐलान किया।स्माइल्स ट्रेन फाउंडेशन पहुंची ऐश्वर्या ने बच्चों के साथ केक काट कर इस दिन को सेलिब्रेट किया। लेकिन यहां फोटोग्राफर्स की एक हरकत ने ऐश्वर्या को परेशान कर दिया। दरअसल, इवेंट कवर करने के लिए कई फोटग्राफर्स वहां मौजूद थे। तभी फोटो लेने की होड़ में फोटोग्राफर्स जोरों से चिल्लाने लगे जिससे ऐश्वर्या नाराज हो गईं। उन्होंने फोटोग्राफर्स को डांटते हुए बोला कि, ‘कृप्या ये सब बंद करें। तुम लोगों को काम करना नहीं आता। ये कोई प्रीमियर नहीं है। एक हॉस्पिटल है। आप जहां खड़े हैं उसे ध्यान रखें उसकी इज्जत करना सीखें। यहां छोटे-छोटे बच्चे हैं। ये कोई पब्लिक इवेंट नहीं है।’ ये सब कहते हुए आप वीडियो में भी देख सकते हैं। इतना कहने के बाद ऐश्वर्या की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने उसके बाद वहां केक काटा और वहां से चली गईं।