अमृता राव का Twitter Account हुआ हैक, एक नामी मीडिया हाउस से आया था डायरेक्ट मैसेज लिंक
टीम ने तमाम पहलुओं की जांच के बाद ये पाया कि, एक नामी मीडिया हाउस से मुझे मैसेज आया था। लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम की वजह से ना सिर्फ आम जनता बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी खासे परेशान है। पिछले कुछ दिनों में अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, अदनान सामी और तुषार कपूर का सोशल अकाउंट हैक होने की सूचना आई थी। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस अमृता राव का भी नाम शामिल हो गया है। हालही में अमृता राव ने बताया है कि, किसी ने उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है। अमृता के अनुसार, एक नामी मीडिया हाऊस की तरफ से उन्हें मैसेज किया गया था जिसमें एक लिंक भी थी, लिंक पर क्लिक करते ही उनका अकाउंट हैक हो गया।इस घटना के संबंध में अमृता ने बताया कि, ‘एक हफ्ते पहले मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने में मुझे करीब एक हफ्ते का वक्त लग गया। मेरी सोशल मीडिया टीम ने तमाम पहलुओं की जांच के बाद ये पाया कि, एक नामी मीडिया हाउस से मुझे मैसेज आया था। मैसेज में लिखा था कि वे आर्टिकल, स्टोरी और इंटरव्यू को पब्लिश करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें मेरी इजाजत चाहिए थी। जैसे ही मेरी टीम ने इस मैसेज पर क्लिक किया तो लिंक के जरिए मेरा अकाउंट हैक हो गया।’अमृता ने आगे बताया कि, ‘ऐसा एक डायरेक्ट मैसेज मुझे अपने को-स्टार रहे तुषार कपूर के अकाउंट से भी आया था। उस मैसेज में भी एक अजीब सी लिंक थी। उस वक्त मैंने लिंक पर क्लिक करने से पहले तुषार को मैसेज कर इस संबंध में पूछा था। इस पर तुषार ने बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और उन्होंने कोई मैसेज नहीं किया है। मैंने थोड़ी तत्परता इसलिए भी दिखाई थी क्योंकि उन दिनों बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन का भी सोशल अकाउंट भी इस तरह की किसी घटना की वजह से हैक हो गया था। अमृता ने बताया कि मेरी तबीयत खराब होने की वजह से हमें ट्विटर अधिकारियों तक पहुंचने में एक हफ्ते का वक्त लग गया। यह बहुत ही गंभीर समस्या है क्यों मुझे रोज मैसेज मिलते है कि मेरे अकाउंट से कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही है। मैं इस संबंध में साइबर क्राइम सेल की भी मदद लूंगी।