5जी सेवा देने के लिए बीएसएनएल ने अमेरिकी कंपनी से किया करार
नई दिल्ली। बीएसएनएल ने अमेरिका की नेटवर्किंग सेवा देने वाली कंपनी सिएना के साथ करार किया है। ये करार कंपनी की 5जी सेवाओं की फील्ड ट्रायल के लिए किया गया है। अगले कुछ हफ्तों तक अलग अलग नेटवर्क इलाकों वाली जगहों पर 5जी सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी। ताकि तकनीकी समस्याओं को समझने और उन्हें दूर करने पर विचार किया जा सके। बीएसएनएल के चेयरमैन और एमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि 5जी सेवाएं देश में मिशन डिजिटल इंडिया का हिस्सा हैं और कंपनी की कोशिश है कि दुनिया भर के मुकाबले भारत ये तकनीक इस्तेमाल करने वालों की श्रेणी में अग्रणी बने। सिएना ने कहा है कि 5 जी सेवाओं के लिए वो सभी तरह की कंपनियों के साथ काम करेगी। बीएसएनएल इस सेवा की तैयारी के लिए पहले से ही सॉफ्टबैंक, कॉरिएंट और नोकिया जैसी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक नया प्लान अपने यूजर्स के लिए पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 120 जीबी डाटा मिल रहा है। इसकी वैलिडिटी की बात करें तो वो 30 दिनों की है। क्चस्हृरु के हाल ही में लॉन्च हुए इस प्लान की कीमत 798 रुपये है। हालांकि, यह प्लान कंपनी अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए लेकर आई है। बीजीआर के अनुसार, क्चस्हृरु के 798 प्लान में 120 जीबी डाटा 2जी और 3जी के रूप में मिलेगा। मालूम हो कि क्चस्हृरु के पास अभी 4जी नेटवर्क नहीं है लेकिन कंपनी देश के कई सर्किल्स में 4जी नेटवर्क की टेस्टिंग कर रही है।