चीता मोबाइल ने लांच किया वीडियो एप्प ‘चीज
नई दिल्ली। चीता मोबाइल ने मजेदार शॉर्ट वीडियोज बनाने के लिये यूजर्स हेतु वीडियो एप्प ‘चीज़’ को भारत में पेश किया है। चीता मोबाइल इंक सुदृढ़ वैश्विक दूरदर्शिता के साथ एक प्रमुख मोबाइल इंटरनेट कंपनी है। इसने एक नया सोशल वीडियो एप्प चीज़ पेश किया है, जो 17 सेकेंड्स तक के शॉर्ट वीडियोज को बनाने, शेयर करने एवं उन्हें डिस्कवर करने में सक्षम बनाता है। एप्प में डांस ऑफ जैसी मजेदार और अनूठी खूबियां शामिल हैं। यह एक गेम की तरह की खूबी है, जो यूजर्स को विभिन्न डांस मूव्स प्रदर्शित करता है। डांस ऑफ यूजर परफॉर्मेंस को पहचानने के लिये फ्रंट-फेसिंग कैमरा और इमेज सेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। क्रिएटर्स को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के लिये चीज़ में लोगों के लिये पूरे मेन फीड में हैशटैग चैलेंजेज और ग्रुप ‘बैटल्स’ शामिल हैं। इसके माध्यम से वे सवालों पर वोट करते हैं और फिर उनके पक्ष को सपोर्ट करने के लिये वीडियोज का निर्माण करते हैं। चीता मोबाइल को पूरा भरोसा है कि चीज़ को भारत में बढ़ रही मोबाइल इंटरनेट खपत के साथ आगामी महीनों में बड़े पैमाने पर अपनाया जायेगा। सोशल वीडियो एप्प ने पहले ही अपने बीटा लॉन्च के समय से अब तक 2 महीनों में डाऊनलोड्स में 5 गुणा तक की बढ़ोतरी देखी है। चीज़ लोगों को दूसरों के साथ बेहद उत्साह वाले पलों को शेयर करने और समूचे भारत में शॉर्ट वीडियोज को शेयर करने के लिये पसंदीदा वीडियो एप्प बनने के लिये प्रोत्साहित करना चाहता है।