सेट पर कनिका कपूर और शेखर रवजियानी के बीच हुई फाइट, क गई शो की शूटिंग
इन दिनों शेखर रवजियानी सिंगिंग शो ‘ओम शांति ओम’ को जज कर रहे हैं लेकिन हाल ही में शेखर ने सेट पर कुछ ऐसा कर दिया कि कुछ समय के लिए प्रोडक्शन की टीम को शूटिंग रोकनी पड़ी। दरअसल, सेट पर मौजूद लोगों की मानें तो शेखर ने कनिका कपूर को टोकते हुए कहा कि उनकी हिंदी ठीक नहीं है और सभी प्रतियोगियों के सामने उनका खूब मजाक बनाने लगे। कनिका पहले तो उनकी बात को मजाक में ले गईं लेकिन जब उन्होंने देखा कि सभी उनकी हिंदी की मजाक बना रहे हैं तो वह अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने सेट पर सभी के सामने शेखर पर बरसना शुरू कर दिया। कनिका ने कहा कि कुछ लोगों के लिए यही बेहतर होगा कि वे चुपचाप अपना काम करें और फिर घर चले जाएं बजाए कि दूसरों की कमियां निकालें। कनिका की बात सुनकर शेखर भी चुप न रहे और वह भी उन पर चिल्लाने लगे। देखते ही देखते दोनों की लड़ाई शुरू हो गई। हालांकि इस दौरान शो की तीसरी जज सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन कनिका तब तक अपना पूरा गुस्सा निकाल चुकी थीं। ऐसे में प्रोडक्शन टीम ने कुछ देर के लिए शूटिंग रोक दी क्योंकि जाहिर है कि दोनों की आपसी लड़ाई का खामियाजा शो और इससे जुड़े दूसरे लोगों को भुगतना पड़ता।