देवनगर में जयदीप बिहाणी के साथ खुलकर आए वार्डवासी
सभा में उमड़ा जन सैलाब, खुलकर समर्थन दे रहे लोग
श्रीगंगानगर। देवनगर वार्ड नंबर १ में गंगानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के सशक्त उम्मीदवार जयदीप बिहाणी की आयोजित नुक्कड़ सभा में वार्डवासी खुलकर साथ आए। सभा में जन सैलाब उमड़ा और लोगों ने खुलकर समर्थन देने का ऐलान किया। इस अवसर पर हरबंस वाल्मीकि, बंटी वाल्मीकि, अशोक अरोड़ा, आत्माराम सिहाग, कपिल असीजा आदि वक्ताओं ने श्री बिहाणी की सोच व विजन से अवगत करवाया। श्री बिहाणी ने भी अपने उद्बोधन में वार्डवासियों से विकास के नए आयाम स्थापित करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि काम करने वाले व्यक्ति को पांच साल का नहीं, बल्कि एक साल का समय ही बहुत होता है। श्री बिहाणी ने अपील की कि आप मुझे एक साल का समय देकर देखिए, मैं इस क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान करवाकर दिखाऊंगा। सभा में भारतभूषण पासवान, उमाशंकर, प्रेमराव, दिनेश राव, किशोर, मुख्त्यारसिंह, बंटी, मदन अरोड़ा, जसवीरसिंह, सोनू पासवान, शंकर वाल्मीकि, विनोद राव, दिनेश, माता नसीबकौर आदि ने श्री बिहाणी का खुलकर समर्थन करने व ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताने का ऐलान किया।