जीजी माँ के सेट पर फिल्माया गया घूमर गीत
जयपुर, 15 फरवरी (एजेन्सी)। स्टार भारत के शो जीजी माँ में हाल ही में जयपुर शहर में शादी का सीक्वेंस फिल्माया गया जिसमें शो के सभी कलाकार मौजूद थे। सभी खास तौर पर शादी के सीक्वेंस के लिए सुंदर और पारंपरिक राजस्थानी परिधानों में सजे हुए थे। इसके साथ ही शो के मुख्य कलाकार फिल्म पद्मावत के हिट गाने घूमर पर परफॉर्म करते हुए दिख रहे थे। बारात आने पर उत्तरा देवी का किरदार निभा रहीं पल्लवी प्रधान और फाल्गुनी पुरोहित का लीड रोल निभा रहीं तन्वी डोगरा ने घूमर गीत पर परफॉर्म किया। उनके कपड़े और परंपरागत आभूषण इतने शानदार थे कि हर महिला दर्शक को उससे ईष्र्या हो सकती है। इस बारे पूछने पर तन्वी कहती हैं कि ‘हाँ हमलोग घूमर सॉंग पर परफॉर्म करते हुए दिखेंगे। हमारे शो में शादी हो रही है और जब बारात आती है तो मैं और उत्तरा देवी एक साथ इस गीत पर परफॉर्म करते हैं।Ó पल्लवी कहती हैं कि हमारा शो राजस्थान पर आधारित है और जबकि शादी हो रही है तो हमनें घूमर गीत को शामिल करने का फैसला किया, जो राजस्थान का लोकनृत्य भी है। ये गाना आजकल ट्रेंड कर रहा है और खूबसूरती से फिल्माया गया है।