स्काउट व गाइड स्थानीय संघ ने बेस्ट अवार्ड मिलने पर किया सम्मान
अनूपगढ़, 28 सितम्बर (एजेन्सी)। गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत कोटा में आयोजित राज्य अधिवेशन में राजस्थान रा’य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ ने बेस्ट स्थानीय संघ का पुरस्कार प्राप्त किया । स्थानीय संघ द्वारा पुरस्कार प्राप्त करके अनूपगढ़ पहुंचने पर आज भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ़ द्वारा स्थानीय संघ सचिव राजाराम डाल तथा प्रभारी सहायक जिला कमीश्नर मनसुख सारस्वत को श्रीफल एवं स्मृति चिन्हं देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गौड, सचिव रमेश शेवकानी, राष्ट्रपति अवार्ड विजेता शिक्षक मलकीत सिह गिल, शारदा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबहादुर सिह, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अनूपगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक वासुदेव शर्मा, प्रकल्प प्रभारी अशोक मीठिया, रणवीर चौधरी, संजय चौधरी, प्रभारी कमीश्नर विमला परिहार, स्थानीय संघ अध्यक्ष सीताराम सारस्वत, राजकीय मॉडल स्कूल प्रिंसिपल पंकज जांगिड़, जितेंद्र खासप्रिया, 52 वां शहीद हेमुकालानी रोवर क्रू अनूपगढ़, के रोवर कुलदीप शर्मा, वर्षा शर्मा, जागृति, लाल सिह, विक्रम डाल, संदीप डाल, किशन गौड़ तथा बुलबुल आदि ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए सम्मानित किया।