खुदा के सजदे में झुके सिर, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की
राजगढ़ (अलवर)। उपखण्ड क्षेत्र के पिनान कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ ईद उल अजहा का पर्व मनाया गया। पिनान कस्बे के बाईपास चौराहे पर मदरसा दारूल उलूम फैजाने समर स्थित ईदगाह मे सोमवार को ईद उल अजहा के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की विशेष नमाज अता की गई और खुतबा पढा गया। इससे पूर्व मौलाना तनवीर उल मुस्तफा नूरी ने उपस्थित लोगों को बकरीद मनाये जाने के बारे में जानकारी देते हुए कुर्बानी के नियमो के बारे बताया व ईद की नमाज मे पिनान कस्बे सहित पाली, बैरावण्डा, नांगल सोहन, सुनारी सहित गांव के हजारों लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ करते हुए नमाज अदा। सुरक्षा की दृष्टि से अलवर एडिशनल एसपी ग्रामीण विआर विशनोई, राजगढ़ डीवाईएसपी ओम प्रकाश किलानिया, राजगढ थानाधिकारी शिवकुमार भारद्धाज, मय पुलिस जाप्ते के तैनात रहे। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों व पुलिस अधिकारियों के बीच पिनान मे पुलिस चौकी खोलने, दूध व खाध सामग्री मे हो रही मिलावट को रोकने, अवैध खनन, को लेकर चर्चा हुई। जिसमे ग्राम पंचायत से पुलिस चौकी के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने को कहा गया। इस अवसर पर हल्का पटवारी अमन लाल मीणा, शिवदयाल मीना, चेतराम मीना, ओम प्रकाश सैनी, मनोज योगी, विश्राम मीणा, नसीब खान, छुट्टन खान, हिम्मत खान, नूर मौहम्मद, आस मौहम्मद पंच, मंगल खान, जसमाल खान, कासम खान, रफी खान, अली अहमद खान, गिल्लू खान मौजूद रहे।