मोबाइल डाटा इस्तेमाल में भारत ने अमेरिका-चीन को बहुत पीछे छोड़ा
नई दिल्ली। मोबाइल डाटा इस्तेमाल करने के लिहाज से भारत ने अमेरिका और चीन जैसे देशों को कॉफी पीछे छोड़ दिया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि मोबाइल डाटा इस्तेमाल करने के मामले में हम 150 करोड़ जीबी प्रतिमाह के साथ दुनिया के नंबर एक उपभोक्ता बन गए हैं। भारत अकेले अमेरिका-चीन पर भारी: कांत ने कहा कि भारत में जितना हर माह डाटा इस्तेमाल हो रहा है इतना अमरीका और चीन में मिलाकर भी नहीं हो रहा है। हालांकि, कांत ने किसी स्रोत का उल्लेख नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि देश में मोबाइल यूजर की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। जबकि पिछले एक साल में डाटा की दरें 95 फीसदी से अधिक सस्ती हुई हैं।उपभोक्ताओं की मौज: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने के बाद इस क्षेत्र में नई क्रांति देखी गई है। जियो के आने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धाको देखते हुए उपभोक्ताओं की मौज आ गई। दूरसंचार कंपनियों ने उपभोक्ताओं को अपने साथ बनाए रखने के लिए एक से एक आकर्षक प्लान ऑफर किए और ग्राहकों ने भी इसका लाभ उठाने में कोई कोर कसर नहीं रखी। इसके फलस्वरुप भारत ने डाटा इस्तेमाल करने के मामले में पिछले कुछ महीनों से पीछे मुड़कर नहीं देखा है।