घायल ने दम तोडा, बेटे ने कहा, हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए
जयपुर। शहर के जेएलएन मार्ग पर जेडीए सर्किल पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ऑडी कार की टक्कर से हवा में उछलकर गिरने से घायल अभय डागा ने 36 घंटे बाद दम तोड़ दिया। अभय के बेटे मयूर डागा ने कहा कि AUDI चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए क्योंकि बेगुनाह लोगों को सड़कों पर कुचला जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, महावीर नगर निवासी 55 वर्षीय अभय डागा रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह अपनी एक्टिवा गाड़ी से गोविंद देव के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। वे जेएलएन मार्ग पर बिड़ला मंदिर के समीप जेडीए चौराहे से गुजर रहे थे। इसी दौरान रामबाग सर्किल की तरफ से 120 की तेज रफ्तार से ऑडी कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयानक था कि अभय डागा करीब 15 फीट हवा में ऊपर उछले। वे करीब कई फीट दूर जाकर गिर गए। इससे उनके सिर में गहरी चोटें आ गई।