हॉलीवुड फिल्म में मां आनंद शीला का रोल निभाएंगी प्रियंका चोपड़ा
निक जोनस से शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म इज इंट रोमांटिक के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने खुलासा किया है कि वो जल्द ही एक हॉलीवुड फिल्म में मां आनंद शीला का रोल करती नजर आएंगी। जो ओशो के बेहद करीब थीं। इसी सबजेक्ट पर नेटफिलिक्स भी एक फिल्म बना रहा है जिसमें आमिर खान और आलिया भट्ट को लेने की खबरें थी।
प्रियंका ने दिया ये बयान... अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान ही प्रियंका ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही पर्दे पर मां आनंद शीला का किरदार अदा करती हुईं दिखाई देंगी। इसी के साथ प्रियंका ने खुलासा किया है कि इस फिल्म को हॉलीवुड के जाने माने निर्देशक बैरी लेविनसन निर्देशित करने वाले है। प्रियंका ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘मैं बैरी लेविनसन के साथ एक फिल्म पर काम कर रही हूं। वह शानदार अमेरिकन डायरेक्टर है। इस फिल्म के जरिए हम भारत में जन्म लेने वाली मां आनंद शीला के किरदार को पर्दे पर उकेरेंगे।प्रियंका ने आगे जानकारी दी है कि, ‘वह ओशो के बेहद करीब रही हैं और वह एक आधायात्मिक गुरु थी। मुझे नहीं पता है कि आपने उनके बारे में सुना है या नहीं लेकिन आपको बता दूं कि इस फिल्म पर काम कर रहू हूं। मैं इस फिल्म के जरिए एक प्रोड्यूसर की भूमिका भी अदा करने वाली हूं। बात की जाए प्रियंका की बाकी फिल्मों की तो बहुत जल्द वह निर्देशिका सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी।