अरब सागर के चक्रवात से बढ़ी नमी, हवा नहीं चलने से घना कोहरा छाया

जयपुर (कासं.)। अरब सागर के ऊपर चक्रवातीय घेरा बनने और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से शुक्रवार को मौसम एकदम नरम गया। दिन भर ठंडक रहीं। सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। सुबह-शाम देर तक कोहरा छाया रहा। इस कारण रात फिर से ठंडी हो गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान 100 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञ आरके सिंह का कहना है कि आर्द्रता बढ़ी होने के कारण नमी पानी की बारीक बूंदों में रूपांतरित होकर कोहरे में बदल रही है। हवा चल नहीं रही है। इस कारण कोहरे को छंटने में देरी लग रही है। विक्षोभ का असर बना रहेगा। इससे शनिवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आगामी 24 घंटों तक पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं में बारिश के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।