दिनदिहाड़े हैडमास्टर के एक लाख चोरी
श्रीगंगानगर, 3 अक्टूबर (का.सं.)। श्रीबिजयनगर कस्बे में बुधवार दोपहर को एक सरकारी स्कूल के हैडमास्टर के एक लाख रुपये चोरी हो गये। थानाप्रभारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि चक 12 जीबी निवासी हैडमास्टर मनफूल बिश्रोई दोपहर करीब 12 बजे मोटरसाइकिल पर श्रीबिजयनगर आया था। उसने एसबीआई बैंक से एक लाख रुपये निकलवाये। यह रुपये उसने कपड़ेे के थैले में रख लिये। बैंक से उसे सौ-सौ के नोटों की 10 गड्डियां दी गई थीं। बैंक से वह बाजार में किरयाना की एक दुकान पर आया। वहां मोटरसाइकिल छोडकर, जिस पर नोटों का थैला भी टंगा था, आसपास दुकानों से घर का सामान खरीदने लगा। कुछ देर बाद वह वापिस आया तो थैले में से रकम गायब थी। थानाधिकारी के अनुसार कुछ देर तक तो मनफूलराम बिश्रोई के कुछ समझ नहीं आया कि रुपये कहीं गिर गये या कोई चोरी कर ले गया। उसने बैंक के रास्ते तक नोटों को तलाश किया, लेकिन नहीं मिले। इसके बाद उसने थाने में इसकी सूचना दी। थानाधिकारी ने बताया कि जहां मोटरसाइकिल खड़ा किया था, वहां आसपास कहीं सीसी कैमरा नहीं है। अलबत्ता बैंक के सीसी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध किशोर दिखाई दिया है, लेकिन अभी पुख्ता नहीं है कि इसी किशोर ने रुपये चोरी किये होंगे। अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।