प्लास्टिक रिसाइकिल के संबंध में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की बैठक आयोजित
जयपुर, 2 दिसम्बर (का.सं.)। प्लास्टिक का रिकलेक्शन कर उसके रिसाइकिल के संबंध में सोमवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने कहा कि वे विनिर्माता कंपनियां जो रैपिंग में प्लास्टिक की सामग्री उपयोग में लेती है, उन्हें उस प्लास्टिक का रिकलेक्शन कर रिसाइकलिंग करने के लिए एक मैकेनिज्म विकसित करना होगा, जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक सड़कों पर इधर उधर बिखरा ना दिखें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को इस प्लास्टिक को इक_ा करने के लिए वे आकर्षित योजनाएं भी ला सकते है जिससे उपभोक्ता उस प्लास्टिक को नहीं फेंके तथा पुन: उत्पादकों के रिकलेक्शन केन्द्र पर उपलब्ध करवाएं। गोयल ने कहा कि उत्पादक प्लास्टिक रिकलेक्शन केन्द्र बनाएं तथा इस संबंध में वे अपने डिस्ट्रीब्यूटर, दुकानदार तथा सेल्समेन को जागरूक भी करें। उन्होंने कहा कि सभी उत्पादकों को प्लास्टिक के रिकलेक्शन के मैकेनिज्म को मजबूत करना होगा, यह मैकेनिज्म जब मजबूत होगा तो प्लास्टिक का रिसाइकिल भी आसान हो जाएगा। उन्होंने विनिर्माता कंपनियों की प्लास्टिक रिसाइकलिंग के संबंध में आ रही प्रेक्टिकल समस्याओं के मद्देनजर कहा कि बोर्ड द्वारा शीघ्र ही प्लास्टिक रिकलेक्शन तथा रिसाइकलिंग में एक गाइडलाइन्स जारी की जाएगी जिससे विनिमार्ताओं द्वारा रिकलेक्शन की प्रकिया आसान हो जाएगी साथ ही इस गाइडलाइन्स का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। बैठक में अलग- अलग उत्पादकों ने उनके द्वारा वर्तमान में संचालित प्लास्टिक रिकलेक्शन की योजनाएं तथा प्रकिया को भी बताया। इस अवसर मंडल के मुख्य इंजीनियर विजय सिंघल, विभागीय अधिकारी तथा विभिन्न जिलों के डेयरी उत्पादन कंपनिया, आटा विनिर्माता कंपनियां, शहद विनिर्माता कंपनियों के निदेशक मौजूद थे।