बीकाजी भुजिया फैक्टरी में भीषण आग लगी
श्रीगंगानगर, 9 जुलाई (का.सं.)। बीकानेर में बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित बीकाजी नमकीन-भुजिया की प्रसिद्ध निर्माता कम्पनी के कारखाने में आग लगने से काफी नुकसान की आशंका है। जांच अधिकारी श्रवण सिंह ने बताया कि करणी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध नमकीन निर्माता बीकाजी समूह के नमकीन कारखाने में मध्यान्ह करीब सवा बारह बजे एक ट्रक माल लेकर आया था। उसे गोदाम की ओर खाली किया जा रहा था, कि उसी दौरान गरम तेल की पाइन लाइन से ट्रक टकरा गया, इससे पाइप टूट गया और उसमें से गरम तेल निकलने लगा। उसी दौरान उसने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में तेल के पीपों और अन्य सामान से भरे कक्षों में फैल गई। उन्होंने बताया कि इस पर कारखाने के श्रमिकों और अन्य लोगों ने कारखाने में उपलब्ध साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गरम तेल से आग पर नियंत्रण नहीं पाया औेर आग मुख्य भवन में भी फैल गई। कुछ ही देर बाद चार पांच दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। श्री सिंह ने बताया कि हालांकि फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है, लेकिन आगे फैलने से रोक दिया है। एक घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग से काफी नुकसान की आशंका है। मौके पर पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा, अवर एसपी, एडीएम आदि प्रशासन और पुलिस के कईं अधिकारी पहुंचे। आग पर देापहर लगभग 2 बजे काबू पाया जा सका।