बागी 2 की टीम गुलाबी शहर में करेगी फि़ल्म का प्रचार
जयपुर, 26 मार्च (एजेन्सी)। साजिद नाडियाडवाला की फि़ल्म बागी 2 अब बस अपनी रिलीज से महज कुछ दिनों की दूरी पर है ऐसे में फि़ल्म का प्रचार भी अपने आखिरी चरण पर है। फि़ल्म बागी 2 में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजऱ आएंगे और इनकी प्यारभरी केमिस्ट्री को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक बेसब्री से फि़ल्म का इंतेज़ार कर रहे है। बुधवार को टाइगर और दिशा गुलाबी शहर यानी जयपुर का दौरा करेंगे जहाँ फि़ल्म की मुख्य जोड़ी मिलकर अपनी दमदार एक्शन फिल्म बागी 2 का प्रचार करेंगे और स्थानीय लोगो से रूबरू होंगे। साजिद नाडियाडवाला की फि़ल्म बागी 2 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे टाइगर श्रॉफ बिल्कुल हटकर लुक में अंदाज़ में नजऱ आएंगे जो उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नही होगा। यह पहली बार होगा जब टाइगर अपने लंबे बालों का त्याग कर, छोटे बालो में दिखाई देंगे। बागी 2 में दुगनी मात्रा में एक्शन, रोमांच और मनोरंजन का डोज़ देखने मिलेगा। घोषणा के बाद से, बागी 2 चर्चा का विषय बनी हुई है। फि़ल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की ताजा जोड़ी ने दर्शको का उत्साह दोगुना बढ़ा दिया है। साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित बागी 2 को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फि़ल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।