नशे से युवाओं को दूर करने के लिए राष्ट्रीय खिलाडी की अनूठी पहल
खाट लबाना, 22 सितम्बर (एजेन्सी)। नशे की जकडऩ में आये युवाओं को नशे से दूर करने के लिए सरकारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.ऐसे में खेल का महत्त्व जानने वाले खिलाडिय़ों ने एक अनोखी पहल करते हुए नशे से युवाओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है.अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे श्रीगंगानगर जिले के युवाओं को नशे से दूर करने व खेलो को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडीयो ने खेलो में युवाओं को आगे लाने के लिए ऐसा प्लान तैयार किया है जिससे दशा और दशा दोनों बदलेगी। पूर्व खिलाडिय़ों की योजना के अनुरूप खेलेगा सादुलशहर,बढ़ेगा सादुलशहर के स्लोगन पर शुरू हुए इस नशा मुक्त अभियान में खेलो से जोडऩे के लिए सैकड़ो होनहार युवाओं को खेल के मैदान में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। सादुलशहर प्रीमियर लीग के नाम से शुरू होने वाले इस खेल के कुम्भ में पहले दौर में श्रीगंगानगर जिले की सादुलशहर विधानसभा की 59 ग्राम पंचायतो से 64 टीमें अपना प्रदर्शन दिखाएगी जिसमें विजेता को 51000 हजार और उपविजेता को 31000 के ईनाम से भी नवाजा जायेगा। खेल के मैदान में क्रिकेट खेलने वाले युवाओ में जोश भरने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी हरभजन सिंह,भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान राजपाल सिंह और शूटर अवनीत सिद्धू भी शामिल होगें। बास्केटबाल में राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट रहे अमनप्रीत सिंह सिद्धू की इस पहल में अब ना केवल भारी संख्या में युवा जुडऩे लगे है बल्कि जिले के लोगो में भी अब खेलो के प्रति रूचि बढ़ेगी।