पेट्रोल-डीजल वितरण मशीनों का सत्यापन, मुद्रांकन के निर्देश
जयपुर, 12 जुलाई (का.सं.)। प्रदेश के पेट्रोल पम्पों पर संचालित पेट्रोल-डीजल वितरण मशीनों का सत्यापन, मुद्रांकन का कार्य आगामी सत्यापन तिथि तक सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में उपभोक्ता मामले विभाग के विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ के समस्त विधिक माप विज्ञान अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उपभोक्ता मामले विभाग की शासन सचिव मती मुग्धा सिन्हा ने एक आदेश जारी कर बताया कि पेट्रोल पम्पों का सत्यापन, मुद्रांकन निर्धारित तिथि तक सर्वोच्च प्राथमिकता से संपादित करेंगे। उन्होंने बताया कि ?सा नहीं करने पर संबंधित विधिक माप विज्ञान अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सिन्हा ने बताया कि इस कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ मौके पर क्रियान्विति के लिए जयपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग में पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग का कार्य विधिक माप विज्ञान के उप नियंत्रक अमर सिंह ढाका तथा अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के पेट्रोल पम्पों के सत्यापन, मुद्रांकन के कार्य का पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग सुल्तान सिंह मीणा, उप नियत्रंण, विधिक माप विज्ञान द्वारा किया जाएगा।निर्देशानुसार लम्बित कार्य को एक माह में पूरा करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक विधिक माप विज्ञान अधिकारी से कार्य पूर्ण होने की रिपोर्ट प्राप्त कर प्रस्तुत करेंगे।