बाबा रामदेव ने सेटेलाइट अस्पताल में मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं की ली जानकारी
जयपुर, 12 अगस्त (एजेन्सी)। योग गुरू बाबा रामदेव रविवार को जयपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने सेठी कॉलोनी स्थित सेटेलाइट अस्पताल में ट्रोमा इमरजेंसी सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बाबा रामदेव का स्वागत किया। सेठी कॉलोनी स्थित सेटेलाइट अस्पताल में भामाशाह नागरमल पिस्ता देवी मणकसिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चिकित्सा सेवाएं विकसित की गई हैं। चिकित्सा सेवाओं का अवलोकन करने केे बाद बाबा रामदेव ने मरीजों से मिल कर उनके हाल चाल पूछे और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि मरीजों की सेवा करने से बड़ा कोई कार्य नहीं है। ऐसे कार्य ही असली समाज सेवा है।