पूरे जोश में हैं जरीन खान, अपना असली रंग तो अब दिखाएंगी
जरीन खान की हॉरर फिल्म ‘1921 रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके बाद वह फिल्म ‘वन डे में नजर आएंगी। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी कई बातें बताईं। जरीन ने कहा, ‘मैं इसमें एक ऐसे अवतार में नजर आने वाली हूं, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। अभी तक आपने मुझे बोल्ड और ग्लैमरस भूमिका निभाते देखा है लेकिन पहली बार पर्दे पर मैं कुछ अलग करने जा रही हूं। मैं इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और स्टंट करती दिखूंगी। मैंने अपने स्टंट खुद ही किए हैं। मैं हमेशा से टॉमबॉय थी। अब पहली बार मुझे अपनी पसंद के हिसाब से किसी फिल्म में काम करने का मौका मिला। मैं ‘वन डे में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हूं। मैं चाहती हूं कि दर्शक मेरी इस साइड को भी देखें। लोगों को लगता है कि मैं एक खूबसूरत और बेवकूफ किस्म की इंसान हूं, जो कि फिल्मों में एक ग्लैमडॉल बनकर रह जाती है लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म से दर्शकों के बीच मेरी छवि बदल जाएगी। मैं पिछले काफी समय से दर्शकों के बीच खुद को एक बेहतरीन एक्टर साबित करने की कोशिश कर रही हूं और अब मुझे लगता है कि वो समय आ गया है। मेरा अवतार देख दर्शक बेशक चौंक जाएंगे। मैं अपनी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और दर्शकों के फीडबैक को लेकर बेहद उत्साहित हूं।