ज़ी टीवी पेश कर रहा है नया शो ‘आप के आ जाने से
वेदिका माथुर 42 साल की एक आत्मनिर्भर और सशक्त सिंगल मदर हैं जिनकी दुनिया अपनी मां और अपनी 15 साल की बेटी की देखभाल करने में ही सिमटी है। दूसरी ओर साहिल अगरवाल 24 साल का मस्तमौला और उत्साही युवक है, जिसका उत्साह अक्सर जिंदगी की गंभीर बातों या उसके करियर के आड़े आ जाता है। तो आखिर इन दोनों में कौन-सी बात समान है? बस इतना कि दोनों एक दूसरे से प्यार करने के लिए ही बने हैं। ज़ी टीवी का अगला प्राइम टाइम शो ‘आप के आ जाने से’ दर्शकों को रोमांस की एक अनोखी कहानी दिखाने जा रहा है, जो उम्र और जिंदगी के पड़ाव के साथ-साथ हालात की हदों से आगे निकल जाती है। बोधि ट्री प्रोडक्शंस के निर्माण में बन रहा ‘आप के आ जाने से’ जल्द ही ज़ी टीवी पर शुरू हो रहा है। इस शो में बेहतरीन कलाकार हैं। इसमें मशहूर एक्टर सुहासी धामी वेदिका माथुर के रोल में है और करण जोतवानी साहिल अगरवाल के रोल में नजर आएंगे। ज़ी टीवी के बेहद लोकप्रिय शो ‘यहां मैं घर-घर खेली में’ स्वर्ण आभा की भूमिका निभा चुकीं सुहासी 3 साल के लंबे अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं।