007 गैंग के पांच बदमाश अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर और वांछित मुलजिम भी काबू
श्रीगंगानगर, 16 जनवरी (का.सं.)। बीकानेर में पुलिस ने जोधपुर क्षेत्र के अपराधियों के एक तथाकथित 007 गैंग के 5 बदमाशों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इनमें जोधपुर का एक हिस्ट्रीशीटर और चुरू जिला पुलिस को वांछित एक मुलजिम भी शामिल है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो अवैध हथियार, दो जीवित कारतूस,एक लाख नगद और एक कार बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चंद्रा ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार को जय नारायण व्यास थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अरविंद कुमार के पुलिस दल ने शिक्षा हाई स्कूल कैमल फार्म रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका, जिसमें एक लाख की नगदी सहित दो बदमाश पकड़े गए। पकड़े गए बदमाशों में भानुप्रताप देवासी (27) पुत्र झुंझाराम देवासी निवासी जानादेसर थाना झंवर जिला जोधपुर मुख्य रूप से शामिल है।
भानुप्रताप जोधपुर का हिस्ट्रीशीटर है।उसके साथ संदीप सहारण पुत्र रामनिवास जाट निवासी कुड़ी थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर पकड़ा गया। थाना प्रभारी अरविंदकुमार ने इन दोनों बदमाशों से पूछताछ करने के बाद इनके तीन और साथियों रणजीत बिश्नोई (20) पुत्र ओमप्रकाश निवासी मुकाम, थाना नोखा करनाराम टाक (22) पुत्र नवलाराम निवासी बालरवा तहसील तिंवरी थाना मथानिया और राकेश साईं (27) पुत्र चौथाराम साईं जाट निवासी रामड़ावास खुर्द थाना डांगियावास जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रणजीत चूरु जिले में सांडवा थाना पुलिस को एक अपराधिक मामले में काफी समय से वांछित था।भानुप्रताप के खिलाफ जोधपुर जिले के अलावा कई अन्य जिलों में अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। अदालत में पेश कर इन सभी का रिमांड लिया गया है। बरामद हथियारों के बारे में पूछताछ की जा रही है। यह बदमाश बीकानेर क्षेत्र में कोई वारदात करने अथवा कुछ दिनों की शरण लेने के लिए आ रहे थे।