अमेजऩ इंडिया ने ‘साथी लॉन्च किया
नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (एजेन्सी)। अमेजऩ इंडिया ने अमेजऩ साथी के लॉन्च की घोषणा की। यह पीयर मेंटरशिप प्रोग्राम है, जो इसके विक्रेताओं के लिए डिज़ाईन किया गया है, ताकि वो अपने ज्ञान का आदान-प्रदान कर सर्वश्रेष्ठ विधियां साझा कर सकें। अमेजऩ साथी अमेजऩ के विक्रेताओं एवं भारत में एसएमबी को मार्केटप्लेस में अनुभवी विक्रेताओं द्वारा प्रस्तुत कंटेंट की बहुमूल्य संपत्ति की एक्सेस देगा। प्रतिष्ठित अमेजऩ सेलर्स 7 लाख से ज्यादा विक्रेताओं के साथ संलग्न हो ऑनलाइन व्यवसाय चलाने की अपनी जानकारी एवं अनुभव साझा कर सकते हैं और विक्रेता समुदाय को अमेजऩ पर अपना व्यवसाय स्केल करने में सहायता कर सकते हैं। अमेजऩ इंडिया के डायरेक्टर, एमएसएमई एवं सेलर अनुभव, प्रणव भसीन ने कहा, ”हम हर उत्साहित सेलर को भारत एवं दुनिया में ग्राहकों तक पहुंचने में समर्थ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पहले दिन से ही हम इसी बात पर केंद्रित रहे हैं कि हमारे सेलर्स की जरूरत क्या है। नॉलेज शेयरिंग एवं नेटवर्किंग के एक प्लेटफॉर्म पर हम काफी शोध और सेलर्स के फीडबैक के बाद अमेजऩ साथी लॉन्च कर रहे हैं। अमेजऩ साथी अमेजऩ.इन पर 7 लाख से ज्यादा सेलर्स को समुदाय के रूप में लाता है, जहां नए व मौजूदा सेलर्स अपने साथियों से मार्गदर्शन पा सकते हैं और अमेजऩ पर अपने व्यवसाय की वृद्धि के लिए उनके अनुभव का लाभ उठा सकते हैं।
पिछले आठ महीनों में अमेजऩ ने 50 से ज्यादा एक्टिव साथी मेंटर्स के साथ एक पायलट चलाया, जिन्होंने भारत में 41000 से ज्यादा महत्वाकांक्षी एवं मौजूदा उद्यमियों के साथ संवाद किया। परिणामस्वरूप उनके साथियों द्वारा उत्साहित प्रतिक्रिया और फीडबैक मिले। पायलट के दौरान अमेजऩ ने ऑनलाइन ईवेंट्स एवं हैंगआउट्स, ब्लॉगस, आर्टिकल्स एवं सोशल मीडिया समुदायों के माध्यम से विभिन्न विषयों पर इंग्लिश एवं अन्य भारतीय भाषाओं में उपयोगी कंटेंट प्रस्तुत किया, ताकि सेलर्स ऑनलाइन सेलिंग की बारीकियां समझ अपना व्यवसाय बढ़ा सकें। अमेजऩ ने सेलर मेंटर्स को लिखने, बोलने और प्रेज़ेंटेशन स्किल्स में प्रशिक्षित किया ताकि उन्हें सेलर समुदाय को मेंटर करने में मदद मिले। इस अभियान के बारे में अमेजऩ साथी रोहित खन्ना, सनशाईन गिफ्टिंग ने कहा, ”मैं अमेजऩ साथी प्रोग्राम से जुड़कर आभारी हूँ। इससे न केवल मुझे उभरते हुए उद्यमियों को कोचिंग देने का अवसर मिलता है, बल्कि अन्य साथियों के साथ अपना ज्ञानवर्धन करने और सीखने का अवसर भी मिलता है। ई- कॉमर्स तेजी से विकसित हो रहा है। अमेजऩ साथी प्रोग्राम सेलर्स के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।ताकि वो अध्ययन के क्षेत्र में आगे रह सकें।+लॉन्च के तहत अमेजऩ ‘अमेजऩ साथी: मीट एंड ग्रीट 2020 आयोजित करेगा। यह 16 दिसंबर एवं 17 दिसंबर, 2020 को आयोजित होने वाली दो दिवसीय वर्चुअल ईवेंट है। ये सत्र इंग्लिश में 16 दिसंबर, 2020 को और हिंदी में 17 दिसंबर, 2020 को आयोजित होंगे, ताकि विक्रेता अपनी पसंद की भाषा में संवाद कर सकें। इस ईवेंट का उद्घाटन कुणाल कपूर, को-फाउंडर, केट्टो करेंगे और ‘पोस्ट-कोविड युग में व्यवसाय के लिए मुख्य सुझावों पर वार्ता के साथ साथी उद्यमी के नजरिए से अपनी सीख साझा करेंगे। यह ईवेंट ‘स्पीड मेंटरिंग फॉर्मेट पर केंद्रित होगी, जिसमें एसएमबी 2 दिनों की अवधि में अमेजऩ साथी मेंटर्स के साथ वर्चुअल तरीके से संवाद करेंगे। अमेजऩ साथी के लॉन्च के साथ अमेजऩ अपने 7 लाख सेलर्स के सफल समुदाय का उपयोग कर भारत में एमएसएमई को डिजिटल होने में समर्थ बना रहा है। कोई भी विक्रेता, जो अमेजऩ पर अन्य सेलर्स को मेंटर करने का इच्छुक है, वह अमेजऩ साथी की वेबसाईट पर साथी बनने के लिए आवेदन कर सकता है। चयनित सेलर्स सफल डिजिटल उद्यमी बनने के अपने अनुभव अन्य सेलर्स के साथ साझा कर सकते हैं। अपने साथियों को मेंटर करने के इच्छुक इन साथी सेलर्स को वित्तीय फायदा नहीं मिलता है और वो संपूर्ण समुदाय के फायदे के लिए ज्ञान साझा करने पर केंद्रित रहते हैं।