भारतबेंज़ ने आठ नए मॉडलों के साथ नए बाजारों पर लक्ष्य साधा
चेन्नई। डायमलर इंडिया कमर्शियल वैहिकल्स (डीआईसीवी) ने अपनी भारतबेंज़ कमर्शियल वाहनों की श्रृंखला में आठ नए उत्पाद प्रस्तुत किए। नई ग्राहक केंद्रित विशेषताओं एवं डिज़ाईन के तत्वों के साथ कंपनी ने छ: नए ट्रक्स एवं दो नई बसों का प्रदर्शन किया। कंपनी ने छ: नए ट्रक – बीसेफ एक्सप्रेस (वैक्सीन के परिवहन के लिए रीफर ट्रक), 1917आर, 4228आर टैंकर, 1015आर$, 42टी एम-कैब, एवं 2828 कंस्ट्रक्शन वाहन का अनावरण किया। जल्द ही सड़कों पर उतरने वाली भारतबेंज़ की दो नई बसों में 50 लोगों के बैठने की क्षमता वाली वाईड-बॉडी 1017 एवं 1624 चेसिस पैराबोलिक सस्पेंशन के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा, कंपनी ने बीसेफ पैक प्रस्तुत किया, जिसमें ड्राईवर्स एवं यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने वाली विशेषताएं हैं, जो संपूर्ण पोर्टफोलियो में मिलेंगी। इस अवसर पर सत्यकाम कार्य, एमडी एवं सीईओ, डायमलर इंडिया कमर्शियल वैहिकल्स ने कहा, ”आज के तेजी से बदलते वातावरण में समाज की परिवर्तनशील जरूरतों को पूरा करना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने खास कोविड-प्रिवेंशन फीचर के साथ भारतबेंज़ की नई विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की है। नए व वर्तमान ग्राहकों, दोनों को उद्योग के सर्वश्रेष्ठ टीसीओ एवं हमारे नए लॉयल्टी प्रोग्राम के साथ अपडेटेड पोर्टफोलियो से खुशी मिलेगी, जो ग्राहकों को भारतबेंज़ में अपनी निष्ठा रखने का पुरस्कार देने के लिए डिज़ाईन किया गया है। भारतबेंज़ के बीएस6 ट्रक एवं बस श्रृंखला ‘प्रॉफिट टेक्नॉलॉजी प्रदान करने के लिए मशहूर है, जिससे सर्वश्रेष्ठ फ्यूल एफिशियंसी, बेहतर सुरक्षा व कम्फर्ट, अतुलनीय विश्वसनीयता, सबसे कम मेंटेनेंस खर्च एवं कनेक्टेड ट्रक व बसें मिलते हैं। कोविड-19 वैक्सीन का सुगम वितरण सुनिश्चित करने के सरकार के प्रयासों के लिए भारतबेंज़ ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ‘बीसेफ एक्सप्रेस प्रस्तुत की। बीसेफ एक्सप्रेस 10 टन से 42 टन तक के बिल्ट रीफर ट्रक्स की श्रृंखला है, जो फार्मा एवं वैक्सीन के लॉजिस्टिक्स के लिए बनाई गई है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी सिस्टम भी है, जो शिपमेंट से अंतिम छोर तक डिलीवरी के दौरान तापमान एवं अन्य सेंसर डेटा की संपूर्ण निगरानी सुनिश्चित करता है।