बिरला उत्तम ने प्रतिभा सम्मान समारोह में 52 बच्चों को किया पुरस्कृत
जयपुर, 27 जनवरी(एजेन्सी)। प्रदेश की अग्रणी सीमेंट ब्रांड बिरला उत्तम द्वारा चलायी जा रही अनूठी पहल ‘उत्तम शिक्षा पहल् के अंतर्गत प्रदेश में भवन निर्माण से जुडे ठेकेदार और राजमिस्त्रियों के दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 52 बच्चो को आठ लाख रुपये की राशि से इंद्रलोक सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया। मंगलम सीमेंट के प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग, कौशलेश माहेश्वरी ने इन मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और चेक द्वारा सम्मानित किया। माहेश्वरी ने बताया की बिरला उत्तम ने ठेकेदार और राजमिस्त्री भाइयो के बच्चो के शिक्षित और उज्जवल भविष्य के लिए उत्तम शिक्षा पहल के पहले 15 महीनो में ही 17500 राजमिस्त्री और ठेकेदार भाइयो को रजिस्टर कर लिया है, जिसका अर्थ है की इन 17500 ठेकेदार और राजमिस्त्री भाइयो के बच्चो की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने आगे बताया की इस वर्ष कंपनी ने तकरीबन 4 करोड रुपये का प्रावधान उत्तम शिक्षा पहल के तहत छात्रवृत्ति के लिए रखा है। वर्ष 2018-19 में उत्तम शिक्षा पहल के तहत 1327 छात्रों को करीब 50 लाख की छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी है। इस वर्ष राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश के 150 छात्रों को प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत जयपुर, उज्जैन ओर आगरा में अयोजिय समारोहों में पुरस्कृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि इन पुरस्कारों में 62 प्रतिशत विजेता छात्राये है, जो बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के नारे को बुलंद करती है।