बीएसडीयू के छात्रों ने हासिल की इंटर्नशिप
जयपुर। भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ) रोमानिया की बैनट यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड वेटरनरी मेडिसिन्स में इंटर्नशिप के लिए पांच छात्रों का चयन हुआ है। इंटर्नशिप के लिए चुने गए पांच छात्र बीएसडीयू में स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप स्किल से हैं। छात्र 15 फरवरी से 31 मार्च 2020 तक रोमानिया की यूनिवर्सिटी में रहते हुए उद्यमशीलता और नवीन तकनीक के बारे में सीखेंगे। छात्र स्वयं का कारोबार शुरू करने के लिए रोमानियाई लोगों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी जानेंगे। इससे पहले बैनट यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड वेटरनरी मेडिसिन्स, टिमिसोआरा, रोमानिया की यात्रा करते हुए बीएसडीयू में स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स के प्रिंसिपल डॉ. रवि गोयल ने स्टाफ एबिलिटी के लिए प्रतिष्ठित इरास्मस ग्रांट प्राप्त की थी।बीएसडीयू के प्रो. चांसलर डॉ. (ब्रिगेडियर) सुरजीतसिंह पाब्ला ने कहा, ‘बीएसडीयू के छात्रों को इस अवसर से लाभ होगा और अंतरराष्ट्रीय आधार पर अधिक सीखने को मिलेगा। यूनिवर्सिटी में उन्हें प्रशिक्षण देने के अलावा, हम उन्हें क्षेत्र का अनुभव प्राप्त करने के लिए उद्योगों में भी भेजते हैं, हमारे छात्रों को बैनट यूनिवर्सिटी में कुछ इसी तरह का अनुभव लेने के लिए भेजा जा रहा है। बीएसडीयू, प्रशिक्षण के लिए और अधिक फैकल्टी मेम्बर्स को भी भेजेगी।’बीएसडीयू ने बैनट विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत ‘इरास्मस प्रोग्राम’ के अनुपालन के साथ दोनों विश्वविद्यालय छात्रों के आदान-प्रदान और इंटर्नशिप कार्यक्रमों के साथ-साथ विश्वविद्यालय की उद्यमिता कौशल स्कूल के स्टाफ सदस्यों के लिए अनुसंधान, विकास और नवाचार कार्यक्रमों के लिए अपने दरवाजे खोलेंगे। बीएसडीयू के वाइस चांसलर डॉ. अचिंत्य चौधरी ने कहा, ‘हमारी फैकल्टी और स्टूडेंट्स को रोमानिया में शिक्षा प्रणाली और प्रशिक्षण शैली के बारे में जानने को मिलेगा।