कोलगेट ने पहला एंटीबैक्टीरियल टूथब्रश लॉन्च किया
नई दिल्ली। देश में ओरल केयर में मार्केट लीडर, कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने जिग जैग पोर्टफोलियो में अपनी तरह का प्रथम, कोलगेट जिग जैग एंटी-बैक्टीरियल टूथब्रश लॉन्च करने की घोषणा की। ब्रांड ने इस लॉन्च के लिए आयुष्मान खुराना को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस अभियान के बारे में अरविंद चिंतामणी, वाईस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, कोलगेट-पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कहा, ”कोलगेट में हम उपभोक्ताओं के सेहतमंद जिंदगी जीने में मदद करने के लिए लगातार इनोवेट कर रहे हैं। कोलगेट जिग जैग एंटी-बैक्टीरियल इसी मिशन के तहत बनाया गया है। हमने कोलगेट जिग जैग एंटी-बैक्टीरियल टूथब्रश में उन्नत सिल्वर आयन ब्रिसल टेक्नॉलॉजी 30 रु. के किफायती मूल्य में प्रस्तुत की है। आपको यह ब्रश देश के लाखों स्टोर्स एवं ई-कॉमर्स प्लेटफॉम्र्स पर मिलेगा।100 फीसदी सिल्वर-आयन एंटी-बैक्टीरियल ब्रिसल्स के साथ कोलगेट इंडिया का लेटेस्ट जिग जैग एंटी-बैक्टीरियल टूथब्रश ब्रिसल्स की सतह पर बैक्टीरिया को जमने नहीं देता, जिससे वो अपनी कॉलोनी नहीं बना पाते। आम तौर पर टूथब्रश रख देने के बाद बैक्टीरिया ब्रिसल्स के बीच जमकर अपनी कॉलोनी बना लेते हैं और फिर ब्रश करने के दौरान मुंह में फैलकर बीमारी फैलाते हैं। बैक्टीरिया का ब्रिसल्स पर जमना रोकने से उनकी वृद्धि को रोका जा सकता है और पर्यावरणीय बैक्टीरिया के प्रसार पर रोक लगाई जा सकती है।जिग जैग एंटी-बैक्टीरियल टूथब्रश ऑफलाईन एवं ई-कॉमर्स स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह सिंगल एवं मल्टीपैक विकल्प में 30 रु. के शुरुआती मूल्य से उपलब्ध है।