भीलवाड़ा में युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार-बस में तोडफ़ोड़ की, पुलिस पर पथराव; लाठीचार्ज करके खदेड़ा
भीलवाड़ा (निसं.)। जिले के जित्यास में 4 दिन पहले मारपीट में घायल हुए डीजे संचालक सांवरलाल जाट की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को भीलवाड़ा-कोटा हाइवे पर सवाईपुर में जाम लगा दिया। इस दौरान सरकारी बसों और कारों में तोडफ़ोड़ भी गई। वहीं, ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठियां चलानी पड़ीं।इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव कर दिया। जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। करीब एक घंटे तक हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। हंगामे के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाइवे से जा रहे एक ट्रक को भी रोक किया। जिसके ड्राइवर के साथ भी मारपीट की। साथ ही भीलवाड़ा से मांगल की तरफ जा रही रोडवेज की बस और कार को रोककर भी तोडफ़ोड़ की गई। जिसके कारण हाइवे पर भारी पुलिस दल तैनात किया गया है। जिसके बाद समझाइश करके हाइवे खोला गया। वहीं, दूसरी तरफ अंतिम संस्कार के लिए लाए जा रहे सांवरलाल जाट के शव को प्रदर्शन के कारण बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा। मामला शांत होने के बाद शव को पैतृक गांव पहुंचाया गया। जहां सांवरलाल का अंतिम संस्कार करवाया गया।