कोरोना वायरस को लेकर भिड़ीं एकता कपूर और ऋचा चड्ढा, जानें पूरा मामला
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश मोर्चा संभाल रहा है। इसी बीच कुछ लोगों के हॉस्पिटल से भागने की लोग चिंता में अदिति मित्तल ने एक ट्वीट किया जिस पर एकता कपूर और ऋचा चड्ढा के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया।कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है। जिसे देखो वही इस पर चर्चा कर रहा है और मनोरंजन इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। जहां कई सिलेब्स इससे बचने और सावधानी बरतने की बातें सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं, वहीं एकता कपूर और ऋचा चड्ढा कमीडियन अदिति मित्तल के एक ट्वीट पर भिड़ गई हैं। अदिति मित्तल ने ट्वीट किया है, भारत में ष्टश1द्बस्र19 के लक्ष्ण मिलने के बाद जो लोग हॉस्पिटल्स और मेडिकल अथॉरिटीज से भाग रहे हैं वह दर्शाते हैं कि भारत के नागरिकों का राज्य और सरकार पर कैसा भरोसा और रिश्ता है। ऋचा चड्ढा ने अदिति के ट्वीट पर सहमति जताई है हालांकि यह भी लिखा है कि ऐसे व्यवहार से कोई सहमत नहीं हो सकता। इस पर एकता कपूर ने जवाब दिया है, वह इससे सहमत नहीं हैं। यह महामारी पर राजनीति करने का समय नहीं है। इससे अथॉरिटीज का कोई लेना-देना नहीं है जो कि खुद अपनी जिंदगी दांव पर लगा रही है, यह गैरजिम्मेदाराना व्यवहार ज्यादा है। देखना चाहूंगी कि अगर उन्हें इनाम दिया जाए तो कितना भाग लेते हैं। इस पर ऋचा चड्ढा ने फिर से ट्वीट किया है, ‘एकता इसको पॉलिटिसाइज नहीं किया जा सकता क्योंकि हर राज्य में पॉलिटिकल पार्टी अलग है और लोगों को इन्फेक्शन पूरे भारत में हुआ है। जो भाग गए हैं और आइसोलेट नहीं हुए हैं वे गैरजिम्मेदार हैं। लेकिन अगर आप उनसे पूछेंगी कि ऐसा क्यों किया तो यह अथॉरिटीज का मिसट्रस्ट है, गलत नहीं कह रही। बता दें कि बीते दिनों कुछ कोरोना सस्पेक्ट्स के हॉस्पिटल से भागने की खबरें आई हैं।