नायला पैलेस बाग़ में एक दिवसीय फिनाले एग्जीबिशन कल

जयपुर, 18 मार्च (का.सं.)। शहर के अलग-अलग स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट द्वारा की जा रही लाइव पेंटिंग जयपुराइट्स के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जहां गुलाबी नगरी की हेरिटेज साइट्स और मॉन्यूमेंट्स को ये आर्टिटस कैनवास पर उतारते दिखे। श्रयांसी इंटरनेशनल आर्ट एंड कल्चर ऑर्गेनाइज़ेशन एवं सेंट पीटर्सबर्ग सेंटर फॉर ह्यूमैनिटेरियन प्रोग्राम्स, रूस, रशियन सेंटर फॉर साइंस और कल्चर (आरसीएससी), नई दिल्ली और राजस्थान आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमन्टल के सहयोग से आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग एक्सपीडिशन आर्ट-ईको 2019-20 में आर्टिस्ट्स टूर की आखरी सिटी जयपुर में अपनी क्रिएटिविटी का नमूना पेश कर रहे है। जिसके अंतर्गत ये सभी आर्टिस्ट्स शहर की घाट की घूणी, रानी सिसोदिया का बाग़, जयगढ़ किला, आमेर पैलेस, सागर और गलता जी जैसी राजस्थानी धरोहरों को कलाकृति में उकेरा। इस दौरान 18 आर्टिस्ट्स ने मंगलवार को आगरा हाईवे पर स्थित घाट की घूणी पर प्लेन एयर पेंटिंग की, जहां राजस्थान यूनिवर्सिटी की आर्ट स्टूडेंट बांग्लादेश से आर्टिस्ट मनीषा साहा ने भी एक्सपीडिशन में हिस्सा लिया। इस दौरान श्रेयांशी इंटरनेशनल के डायरेक्टर यूनुस खिमानी और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रेयांशी मनु ने बताया कि इस 100 दिवसीय एक्सपीडिशन का समापन 20 मार्च को होने जा रहा है। जहां पूरे एक्सपीडिशन में आर्टिस्ट्स द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों को सभी के लिए शोकेस किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को होटल सनीर में आयोजित हुई पेंटिंग एग्जीबिशन का समापन किया जाएगा और साथ ही 20 मार्च को नायला पैलेस बाग़ में फिनाले पेंटिंग का आयोजन होगा। एक दिवसीय एग्जीबिशन में शहर के कई गणमान्य शिरकत करेंगे।