ब्रिटेन से जयपुर आए 131 में से 108 के सैंपल नेगेटिव, जो 17 लोग लापता चल रहे थे उनका भी प्रशासन ने पता लगाया

कोरोना के नए स्ट्रेन का डर
जयपुर (कासं.)। जयपुर में पिछले दिनों ब्रिटेन से आए 131 लोगों में से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 108 की जांच कर ली है। इन सभी 108 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है। अभी 23 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं राहत की खबर ये है कि ब्रिटेन से आए जिन 17 लोगों से संपर्क नहीं हो रहा था, उनका भी प्रशासन ने पता लगा लिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि ब्रिटेन से आए 131 में से 17 व्यक्ति जो ट्रेस नहीं हो पा रहे थे उन्हें ट्रेस कर लिया गया है। पुलिस की मदद से मंगलवार देर रात सभी व्यक्ति प्रशासन के संपर्क में आ गए हैं। उनका सैंपल ले लिया गया है। जल्द ही इन सभी की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी।आपको बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद सरकार सतर्क है। केंद्र ने ब्रिटेन से आने वाले पैसेंजर विमानों पर रोक लगा रखी है। इसके अलावा, रोक से पहले जो भी पैसेंजर भारत आए हैं उनको ट्रेस करके जांच की जा रही है।23 और 24 दिसंबर को भारत आई फ्लाइट्स में आए पैसेंजरों की सूची केंद्र ने राजस्थान सरकार को सौंपी थी। इसमें शुरुआत में 333 पैसेंजर जयपुर के सामने आए थे। लेकिन बाद में दस्तावेजों की जांच की तो कई नाम डबल पाए गए। बाद में वास्तविक पैंसेंजरों की संख्या 131 निकली।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 23 व 24 दिसंबर को जो लोग ब्रिटेन से जयपुर आए हैं उनके घर पर मेडिकल टीम को भेजा गया था। उन सभी की मॉनिटरिंग की जा रही है। इनको निर्देश दिए गए हैं कि वे 14 दिन तक खुद को पूरी तरह अलग रखे और कोई भी हल्के लक्षण मिले तो उसकी सूचना तुरंत मेडिकल टीम को दें। अगर इस दौरान किसी को लक्षण दिखाई दे तो उनको तुरंत टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं।