फ्रन्टरो ने टॉप सेलेब्रिटीज़ की ओर से लॉन्च किया एक्सक्लुजि़व कोर्स

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (एजेन्सी)। भारत में पहली बार एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्रन्टरो ने आज देश के लोगों के जोश और उत्साह को ध्यान में रखते हुए एक्सक्लुजि़व कोर्स का लॉन्च किया है। यह स्टार्टअप लर्निंग के लिए क्रिएटिव चैम्पियन की भूमिका निभाएगा क्योंकि इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े टॉप सेलेब्रिटीज़ उचित कीमतों पर वीडियो आधारित कोर्स पेश करेंगे। सत्र का पहला सेट प्लेटफॉर्म पर पहले से उपलब्ध है, जिसमें देश के अग्रणी क्रिकेटर सुरेश रैना, यजुवेन्द्र चहल और भुवनेश कुमार तथा पॉप क्वीन नेहा कक्कड़ और कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ शामिल हैं। इस माह वे डिवाइन और गली गैंग्स तथा जाने-माने म्युजि़क कम्पोजऱ अमित त्रिवेदी के साथ प्रोग्राम पेश करेंगे।चाहे अभिभावक हों जो अपने बच्चों को सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं या आज के युवा जो अपने जोश और उत्साह को ध्यान में रखते हुए नए कौशल सीखना चाहते हैं, फ्रन्टरो उन सभी के लिए इनसाइडर टिप्स, ट्रेड सीक्रेट और विभिन्न क्षेत्रों जेसे संगीत, खेल, कॉमेडी एवं फिल्मों से जुड़े दिग्गजों की लर्निंग्स लेकर आता है। ऐसे में यजुवेन्दर चहल से बेहतर कौन हो सकता है? अगर आप अगले बड़े स्टार बनना चाहते हैं, तो देश की पसंदीदा बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ से सीखने का मौका पाइए या आप चाहें तो स्टैण्ड-अप कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ के साथ कॉमेडी कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा, किफायती दरों पर विभिन्न सुलभ डिवाइसेज़ के माध्यम से यह मंच भारत की प्रतिभा के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करता है। अब आपको अपनी पसंद के क्षेत्र में कोर्स करने के लिए बहुत ज़्यादा पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं आप किसी भी रचनात्मक क्षेत्र में अपनी पसंद का गुणवत्तापूर्ण कोर्स कर सकते हैं।