ग्रीन वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष शंकर सलूजा को देव आश्रम, रूडक़ी ने किया सम्मानित
श्रीगंगानगर, 22 दिसम्बर (का.सं.)। ग्रीन वेलफेयर सोसायटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण के क्षेत्र में दिए जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए अध्यक्ष शंकर सलूजा को देव आश्रम, रूडक़ी द्वारा सम्मानित किया गया। रूडक़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. नवनीत अरोड़ा प्रोफेसर आईआईटी रूडक़ी एवं सत्यधर्म बोध मिशन के अध्यक्ष तथा यूएसए से विशेष रूप से आए अशोक कुमार ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शंकर सलूजा को ‘ट्री मैन कहकर सम्बोधित किया गया तथा ग्रीन वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित वृक्षारोपण अभियान की भरपूर सराहना की गई। इस कार्यक्रम में ग्रीन गंगानगर के अध्यक्ष शंकर सलूजा ने हरिद्वार एवं आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने पर कमल सहगल डिप्टी मैनेजर बीएचईएल हरिद्वार, अंकित बंसल एसोसिएट्स प्रोफेसर आईआईटी रूडक़ी, एचपी काला प्रिंसीपल को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीगंगानगर से शंकर बंसल, भानुप्रताप सिंह, गुरचरण सिंह पाहवा, गुलशनजी पदमपुर, आईआईटी रूडक़ी के डायरेक्टर अनिल के. चतुर्वेदी, गुडग़ांव से रवि कालड़ा, केन्या से राजीव अग्रवाल, यूएसए से मनीष अरोड़ा सहित देश एवं विदेश से हजारों गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
वृक्षारोपण एवं नो सिंगल प्लास्टिक यूज (ना-बाबा-ना) कार्यक्रम 24 दिसम्बर को :- ग्रीन वेलफेयर सोसायटी द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में वृक्षारोपण अभियान एवं नो सिंगल प्लास्टिक यूज (ना-बाबा-ना) कार्यक्रम 24 दिसम्बर, मंगलवार को प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष शंकर सलूजा ने बताया कि श्रीकरणपुर स्थित सनसाईन रिजोर्ट में न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम में श्रीगुरू राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रायें, स्टाफ, प्रबन्ध समिति, ज्ञान ज्योति कॉलेज स्टाफ सहित करणपुर क्षेत्र एवंनजदीकी गाँवों से हजारों लोग शामिल होंगे। शंकर सलूजा ने बताया कि ग्रीन वैलफेयर सोसायटी ग्रीन इण्डिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण एवं नो सिंगल प्लास्टिक (यूज ना-बाबा-ना) के अन्तर्गत अब तक 110 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं तथा पूरे जिले में 650 स्थानों पर लगभग तीन लाख तीस हजार पेड़ लगाए जा चुके हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से वृक्षारोपण अभियान एवं नो सिंगल प्लास्टिक यूज (ना-बाबा-ना) कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।