नेशनल हाईवे पर भिड़ंत के बाद दो ट्रक ट्रेलरों में भीषण आग लगी
दोनों वाहनों के चालकों परिचालकों ने कूदकर जान बचाई
श्रीगंगानगर , 24 दिसम्बर (का.सं.)। राजियासर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 62 पर बिरधवाल रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह 10:30 बजे दो ट्रक ट्रेलर आमने सामने से टकरा गए। एक ट्रेलर की दूसरे ट्रेलर के फ्यूल टैंक में टक्कर होने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन धूं-धूं कर जलने लगे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विक्रम तिवारी और बिरधवाल पुलिस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा। इक_ा हुई भीड़ को पुलिस ने दूर खदेड़ा और आग बुझाने के लिए सूरतगढ़ सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट से दमकल वाहनों को मंगवाया। पुलिस के अनुसार दोनों वाहनों एक-एक चालक और एक-एक परिचालक थे, जो भिड़ंत होते ही गायब हो गए। इनमें से किसी को कोई चोट नहीं आई। लेकिन दोनों ट्रक ट्रेलर बुरी तरह से जल गये। पुलिस ने बताया कि बजरी से भरा ट्रक ट्रेलर बीकानेर की ओर से और एक खाली ट्रक ट्रेलर सूरतगढ़ से बीकानेर की ओर जा रहा था। बिरधवाल रेलवे स्टेशन के समीप एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान यह दोनों ट्रक ट्रेलर आमने-सामने आ गए। टक्कर होने से बचने के लिए दोनों चालकों ने ट्रक ट्रेलर हाईवे से नीचे उतार दिया, लेकिन फिर भी टक्कर हो गई।बजरी का ट्रक ट्रेलर खाली ट्रक ट्रेलर के फ्यूल टैंक में जा भिड़ा, जिससे घर्षण हुआ और आग लग गई। दोनों वाहनों के चालक परिचालक तुरंत ही बाहर कूद कर गायब हो गए। आग ने हवा के कारण बड़ी तेजी से फैलना शुरु किया और खाली ट्रक ट्रेलर को लगभग पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया। बजरी के ट्रक ट्रेलर का केबिन तथा एक साइड का हिस्सा जल गया। इस साइड के टायर भी जल गए। आग पर काबू पाने के लिए सूरतगढ़ नगरपालिका का दमकल वाहन कुछ ही देर में पहुंच गया जबकि थर्मल का दमकल वाहन रास्ते में रेलवे फाटक बंद होने के कारण कुछ देरी से पहुंचा।लगभग 2 घंटे तक दोनों वाहन धूं धूं कर जलते रहे। हाईवे से नीचे जमीन पर यह हादसा होने के कारण वाहनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा। दोनों तरफ से वाहन निकलते रहे। हादसे में दोनों वाहनों के मालिकों का काफी नुकसान हो गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।