इजाबेल कैफ हुईं बहन कैटरीना कैफ की जर्नी से प्रभावित, एक्ट्रेस बनने को लेकर की खुलकर बात

आखिरकार कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल कैफ ने बॉलीवुड डेब्यू कर ही लिया। पिछले हफ्ते फिल्म ‘टाइम टू डांस से इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा। एक्टर सूरज पंचोली संग इनके डांस मूव्ज काफी धमाकेदार नजर आए। हालांकि, फिल्म की रिलीज काफी लो रही। हाल ही में इजाबेल कैफ ने बॉम्बे टाइम्स संग एक्ट्रेस बनने के सफर को लेकर खुलकर बात की। इजाबेल ने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा कि मैं डांस करना एंजॉय करती हूं। खासकर हिप हॉप। हालांकि, फिल्म में बॉलरूम और लैटिन डांस स्टाइल्स हैं जो मैंने आज से पहले कभी नहीं किया था। इस फिल्म में मुझे अच्छा मौका दिया है। बॉलीवुड मेरे दिमाग में बचपन से था। मैनं बहुत सारी हिंदी फिल्में देखी हैं। मैं बता नहीं सकती कि मां ने मुझे ‘लगानFinally, Katrina Kaif’s sister Ijabel Kaif made her Bollywood debut फिल्म पता नहीं कितनी बार दिखाई है। मुझे काजोल की फिल्में देखना भी बहुत पसंद है। वह मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हैं। इजाबेल आगे कहती हैं कि कैटरीना कैफ शुरुआत से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। मैं सच में उनसे प्रभावित हुई हूं। जब मैं यंग थी तब मैं एक बेहतरीन डांसर थी। जब मैंने कैटरीना को फिल्मों में देखा तो मुझे हिम्मत मिली और मेरा इंट्रस्ट भी बढ़ा। मैंने थिएटर करना शुरू किया। वहां, एक्टिंग मेरा पैशन बन गया। मैं हमेशा से ही एक परफॉर्मर बनना चाहती थी, कैटरीना को देखकर मुझे हिम्मत मिलती थी। मैंने अपनी जर्नी की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की और म्यूजिक वीडियोज में काम किया। वेब शोज और कमर्शियल करने के साथ फिल्में कीं जब मैं यूएस में थी। प्रोड्यूसर का काम भी संभाला, लेकिन मैं उसमें सफल न हो सकी। जब मैं मुंबई आई तो कैटरीना ने मुझे कहा कि मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। उसने मुझे कहा कि यह एक्सपीरियंस जिंदगी से कहीं ज्यादा बड़ा होगा।