जब गैंगस्टर से पहले एक एडल्ट फिल्म का हिस्सा होने से बची थीं कंगना रनौत
बॉलीवुड क्वीन का ताज हासिल कर चुकीं कंगना रनौत को चुन-चुन कर फिल्में साइन करने की महारथ हासिल है। कंगना का आज बर्थडे है और इस खास मौके पर पढ़ें उनके करियर के उतार-चढ़ाव की दास्तां। क्वीन बनने से पहले कंगना के करियर में ऐसा दौर भी आया था जब वह अपने करियर में बड़ी गलती करने से बच गईं। दरअसल, आज अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल और नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था साल 2006 के आसपास जब कंगना बॉलीवुड में आने के लिए संघर्ष कर रहीं थी। उन्हें कोई काम नहीं मिला था तब कंगना ने एक फिल्म साइन की, जिसके बारे में उन्हें बाद में पता चला था कि ये एडल्ट फिल्म जैसी है।एक टीवी इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि सबसे पहले उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला था। उन्हें पता चला था कि ये सी ग्रेड एडल्ट फिल्म है। कंगना को उसी समय भट्ट खेमे की फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए ऑफर मिला लेकिन गैंगस्टर से पहले तक उनके पास कोई बड़ी फिल्म नहीं थी इसलिए उन्होंने तय किया कि वो उस फिल्म में काम कर लेंगी। कंगना ने बताया था कि साइन करने के बाद उनका एक फोटो शूट किया गया जिसमें उन्हें पहनने के लिए एक रॉब (कपड़ा) दिया गया गया जो अंदर से पूरी तरह खाली था। कंगना खुद को को काफी मुश्किल में पा रही थीं लेकिन तभी उन्हें अनुराग बासु डायरेक्टेड फिल्म ‘गैंगस्टर’ का मिला जिसके लिए उन्होंने तुरंत हां कर दी और कंगना वो फिल्म करने से बच गईं। कंगना ने एडल्ट फिल्म निर्माता का नाम नहीं बताया था।