कियारा आडवाणी बोलीं- इस वजह से होना चाहती हूं प्रेग्नेंट,वजह जानकर चौंक जाएंगे
अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और करीना कपूर खान की फिल्म ‘गुड न्यूज’ का प्रमोशन जोर-शोर से किया जा रहा है। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट फिल्म का प्रमोशन कर रही है। अब हाल ही में ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने कुछ ऐसा कह दिया कि सुनकर फैन्स भी चौंक जाएंगे।दरअसल, कोइमोइ के इंटरव्यू में सभी स्टार्स प्रेग्नेंसी के दौरान जो अंधविश्वास होते हैं उस पर बात कर रहे थे। करीना ने इस दौरान बताया कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तो लोगों ने उनसे कहा था कि ये बहुत ही मुश्किल दौर होगा और उन्हें सब खाना होगा। इस बीच अक्षय कुार ने कहा कि प्रेग्नेंट लेडीज को बहुत सारे लड्डू भी खाने को कहा जाता है। इसके बाद अक्षय,कियारा से पूछते हैं कि क्या तुमने कभी वो लड्डू खाए हैं? तो कियारा ने जवाब दिया, मैंने कभी लड्डू नहीं खाए क्योंकि मैं प्रेग्नेंट नहीं हुई तो अक्षय ने कहा कि वो बिना प्रेग्नेंट हुए भी वो लड्डू खा सकती हैं जिसके बाद कियारा ने कहा, मै तभी प्रेग्नेंट होंगी जब मुझे सब खाने दिए जाएगा और मैं कहीं भी जा सकती हूं।कियारा से फिर पूछा गया कि अगर उन्हें जुड़वा बच्चे होते हैं तो वो क्या चाहेंगी तो कियारा ने कहा, मैं चाहती हूं कि चाहे लड़का हो या लड़की बस वो स्वस्थ हों।