आत्मनिर्भर हुईं मिर्जापुर की माधुरी भाभी, मुन्ना भैया ने भी लाइक की तस्वीर, जानें- क्या बोले दर्शक
मिर्जापुर सीजन 2 में यूपी के सीएम के तौर पर नजर आने वालीं ईशा तलवार आत्मनिर्भर हो गई हैं। वेब सीरीज में मुन्ना भैया की पत्नी का रोल करने वालीं माधुरी भाभी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर यह बात लिखी है। हल्दी की गांठों के बीच उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिस पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आत्मनिर्भर बनो, मेरी तरह।’ ईशा तलवार की इस पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। यही नहीं मिर्जापुर के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा ने भी उनकी पोस्ट को लाइक किया है। तस्वीर में ईशा तलवार हल्दी की गांठों के बीच लेटी हुई हैं। ईशा तलवार की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘माधुरी भाभी जी को प्रणाम।’ मिर्जापुर वेब सीरीज के दूसरे सीजन में माधुरी भाभी का रोल करने वालीं ईशा तलवार काफी लोकप्रिय हो गई हैं। सोशल मीडिया पर अकसर लोग उन्हें माधुरी भाभी ही कहने लगे हैं। वेब सीरीज में ईशा तलवार का नाम माधुरी यादव था और वह यूपी के सीएम के रोल में थीं, जो मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा की पत्नी थीं। दरअसल उनके पिता भी यूपी के सीएम थे, उनके निधन के बाद चाचा को सीएम की जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन माधुरी ने अपनी रणनीति से उन्हें मात देते हुए खुद सीएम के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी। यही नहीं मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी भी सीएम के रोल में थे, लेकिन माधुरी ने अपने ससुर को भी पीछे छोड़ते हुए खुद ही मुख्यमंत्री का पद संभाला था। मलयाली सिनेमा से करियर की शुरुआत करने वालीं ईशा तलवार को पहली बार हिंदी भाषी दर्शकों के बीच चर्चा मिली है। बता दें कि इस वेब सीरीज के सभी किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी उनसे जुड़े मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं। मुन्ना भैया, कालीन भैया, गुड्डू पंडित जैसे रोल में दिव्येंदु शर्मा, पंकज त्रिपाठी और फजल अली जैसे सितारे नजर आए हैं। लेकिन अन्य किरदारों को भी दर्शकों ने खूब सराहा है।