Manushi Chillar ने कहा, मैं घर में एक सस्टेनेबल गार्डन बनाना चाहती हूं

जब मानुषी शूटिंग नहीं कर रही होती हैं, तब उनका प्रिय प्रोजेक्ट होता है- अपने टेरेस को एक सस्टेनेबल गार्डन में तब्दील करना।’मैं अपने घर में एक पूरी तरह से सस्टेनेबल गार्डन बनाना चाहती हूं: कहना है ‘पृथ्वीराज की गॉर्जस डेब्युटांट मानुषी छिल्लर का, जो सस्टेनेबल लिविंग में बड़ा भरोसा रखती हैं। सुंदरी मानुषी छिल्लर एक जागरूक नागरिक हैं, जो समाज की भलाई के हक में अपनी आवाज बुलंद करना चाहती हैं। ‘पृथ्वीराज की इस गॉर्जस डेब्युटांट ने समय-समय पर दिखाया है कि अहम मुद्दों पर काम करने की दिशा में वह अपना प्रयास जारी रखेंगी। ‘पृथ्वीराज में उनकी जोड़ी अक्षय कुमार के साथ बनाई गई है। भारत की महिलाओं के बीच मेंस्ट्रुअल हाईजीन को लेकर काम करने वाला एक गैर-लाभकारी प्रोजेक्ट शक्ति चलाने वाली मानुषी ने सस्टेनेबल लिविंग की और ज्यादा समझ पैदा करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।जब मानुषी शूटिंग नहीं कर रही होती हैं, तब उनका प्रिय प्रोजेक्ट होता है- अपने टेरेस को एक सस्टेनेबल गार्डन में तब्दील करना। अपने होम गार्डन की एक झलक दिखलाते हुए इस यंग ब्यूटी का कहना है- मैं अपने घर में एक पूरी तरह से सस्टेनेबल गार्डन बनाना चाहती हूं, क्योंकि जटिल और आधुनिक समाज का भविष्य पूरी तरह से सेल्फ-सस्टेनेंस और पर्यावरण के अनुकूल जीवन जीने पर निर्भर करेगा। मैंने अपने घर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाना शुरू कर दिया है और मैं उनके एक साथ फलने-फूलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। दरअसल मेरा ड्रीम गार्डन फिलहाल एकदम नवजात अवस्था में है और इसे धीरे-धीरे एक साथ बड़ा करने में मुझे महीनों काम करना पड़ेगा। शाकाहारी मानुषी आगामी महीनों में अपने होम गार्डन के अंदर फल और सब्जियां उगाना चाहती हैं! वह आगे बताती हैं, चूंकि मैं शाकाहारी हूं, यह गार्डन निश्चित रूप से जिंदगी जीने के कॉन्सेप्ट को पेश करने वाला होम गार्डन बनेगा। मैं निकट भविष्य में किस्म-किस्म के फल और सब्जियां उगाना चाहती हूं तथा ऑर्गेनिक और सस्टेनेबल लिविंग के बारे में सीखने के इस सफर पर चलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।