प्लैंकथॉन के साथ गणतंत्र दिवस पर बना नया वल्र्ड रिकॉर्ड
मुंबई, 27 जनवरी(एजेन्सी)। जीवन बीमाकर्ता कंपनियों में से एक बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एक बार फिर इतिहास रचा, जब कंपनी ने अपने ही गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ‘एब्डेमनल प्लैंक पोजीशन का नया रिकॉर्ड बना डाला। नया वल्र्ड रिकॉर्ड मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड्स पर बना, जहां 2,471 लोगों ने एक साथ 60 सैंकंड तक एब्डेमनल प्लैंक पोजीशन बनाई। बॉलीवुड के सदाबहार हीरो और फिटनेस उत्साही अनिल कपूर भी बजाज आलियांज लाइफ के दूसरे प्लैंकथॉन इवेंट में शामिल हुए। यह दूसरा अवसर है, जब बजाज आलियांज लाइफ ने गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स में स्थान बनाया है। बजाज आलियांज लाइफ की इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर चंद्रमोहन मेहरा ने कहा कि यह पहल पूरे भारत में फिटनेस आंदोलन को और तेज करने, इसके प्रति लोगों के उत्साह को बनाए रखने और इसकी निरंतरता को कायम रखने के हमारे उद्देश्य को प्रतिबिंबित करती है। अच्छी सेहत और फिटनेस हासिल करना तेजी से सभी उम्र के भारतीयों के लिए प्रमुख जीवन लक्ष्य बनता जा रहा है। सोशल मीडिया और वास्तविकता में भी एक बेहतर सामाजिक कारण की ओर योगदान करते हुए अच्छे स्वास्थ्य के लिए सामूहिक भागीदारी के कारण ही प्लैंकथॉन और ‘प्तप्लैंक फॉर इंडियाÓ जैसी पहल को जबरदस्त सफलता मिली है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिटनेस को जुनून की तरह अपनाने वाले अनिल कपूर ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने पर टिप्पणी की कि मैं बजाज आलियांज लाइफ प्लैंकथॉन का एक हिस्सा बनने और आज 2,471 से अधिक लोगों के साथ एक नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड कायम करने पर बेहद खुशी का अनुभव कर रहा हूं। मैं बजाज आलियांज लाइफ की टीम और उन सभी प्रतिभागियों को बधाई देता हूं जो ‘प्तप्लैंक फॉर इंडियाÓ पहल का हिस्सा बने। यह पहल न केवल हमारे देश के भविष्य के एथलीटों का समर्थन करने का प्रयास करती है, बल्कि यह संदेश देते हुए एक स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करती है कि फिटनेस का एक रोज का संकल्प एक साधारण प्लैंक से के साथ भी शुरू हो सकता है।