पियाजिओ इंडिया ने की अप्रिलिया एस एक्सआर 160 के प्री बुकिंग की शुरूआत

पुणे , 11 दिसम्बर (एजेन्सी)। पियाजिओ इंडिया ने आज उनके जल्द ही लाँच होनें वाली अप्रिलिया श्रेणी की एसएक्सआर 160 इस प्रिमियम स्कूटर के प्री बुकिंग की शुरूआत करनें की घोषणा कीण् यह बहुप्रतिक्षित प्रिमियम स्कूटर हैए एसएक्सआर 160 का उत्पादन बारामती स्थित उत्पादन केंद्र में शुरू हो चुका है, अब यह स्कूटर आप www.shop. apriliaindia.com इस वेबसाईट के साथ आप के नजदिकी अप्रिलिया डिलरशिप को भेट देकर रू. 5000 में प्री बुक कर सकते है।
बहुप्रतिक्षित प्रिमियम स्कूटर अप्रिलिया एसएक्सआर 160 में अप्रिलिया का विश्वस्तरीय डिज़ाईन है। इन में उच्च क्षमता से युक्त 160 सीसी बीएस 6 इंजनए थ्री वॉल्व फ्युएल इंजेक्शन क्लीन एमिशन इंजन तंत्रज्ञान के कारण अधिक शक्ती और टॉर्क प्राप्त होकर चालक को अनोखा राईडिंग अनुभव प्राप्त होता हैण् इस मे अनेक विशेषताओं के साथ रैप अराऊंड एलईडी हेडलाईट्स एलईडी टेल लाईट्स फुल डिजिटल क्लस्टर मोबाईल कनेक्टिविटी का पर्यायए लंबी बड़ी और आरामदायक सिटींग एडजस्टेबल रिअर सस्पेन्शन एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक और अप्रिलिया का सिग्नेचर ग्राफिक्स का समावेश है। भारतीय परिस्थिती के अनुसार इटली में डिज़ाईन किए गए एसएक्सआर 160 में अनोखी स्टाईल कार्यक्षमता और आरामदायक चलाने का अनुभव का सुयोग्य मिश्रण किया गया हैए इन में आकर्षक अर्गोनॉमिक्स का समावेश किया गया है।