पियाजियो इंडिया ने वेस्पा वीएक्सएल, एसएक्सएल फेसलिफ्ट 2020 श्रृंखला लॉन्च की
मुंबई, , 21 जुलाई (एजेन्सी)। पियाजियो इंडिया ने बाजार में दो नए उत्पाद लॉन्च किए – आईकोनिक वेस्पा वीएक्सएल, एसएक्सएल फेसलिफ्ट 2020 श्रृंखला एवं डिस्क ब्रेक और डिजिटल क्लस्टर के साथ स्पोर्टी नया अप्रिलिया स्टॉर्म। इनका उद्देश्य अपनी प्रीमियम विशेषताओं द्वारा समझदार ग्राहकों को राईडिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करना है। कंपनी ने साल की शुरुआत में ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई ऑटो एक्स्पो 2020 में इन नए उत्पादों का अनावरण किया था और हाल ही में 125 सीसी एवं 150 सीसी बीएस6 इंजनों के साथ वेस्पा वीएक्सएल, एसएक्सएल फेसलिफ्ट 2020 मॉडल्स की प्रि-बुकिंग शुरू कर दी। ग्राहक वेस्पा के ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाईन दिखाए गए मॉडल्स में से अपनी पसंद चुन सकते हैं तथा नया अप्रिलिया स्टॉर्म स्कूटर अप्रिलिया के ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से बुक कर कॉन्टैक्टलेस अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से नया वेस्पा ऑनलाईन बुक करने पर 2000 रु. मूल्य के बेनेफिट्स तथा अप्रिलिया बुक करने पर 1000 रु. मूल्य के बेनेफिट्स मिलेंगे। ग्राहक नज़दीकी वेस्पा या अप्रिलिया डीलरशिप पर भी जा सकते हैं। वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल रेंज टेक्नॉलॉजी की दृष्टि से उन्नत मोनोकॉक फुल स्टील बॉडी, वाईब्रैंट हाई डेफिनिशन 3 कोट बॉडी कलर्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम या ट्विन पॉट कैलिपर डिस्क ब्रेक के साथ कंबाईंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसी खूबियों के साथ बनी है। नई श्रृंखला बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले क्लीन एमिशन 3 वॉल्व टेक्नॉलॉजी फ्यूल इंजेक्शन इंजन के साथ बीएस6 का अनुपालन करती है। परफॉर्मेंस एवं एफिशियंसी को ध्यान में रखते हुए इस नई लाईफ स्टाईल स्कूटर श्रृंखला में चौड़े टायरों के साथ पेटल डिज़ाईन अलॉय व्हील्स हैं, जो राईडर को आराम व सुविधा प्रदान करते हैं। साथ ही नई 2020 वेस्पा फेसलिफ्ट वीएक्सएल एवं एसएक्सएल श्रृंखला में क्रिस्टल इलुमिनेशन एलईडी हेडलाईट, सेंटर इंटीग्रेटेड डे टाईम रनिंग एक्स्ट्रा ब्राईट बीम लाईट, यूएसबी मोबाईल चार्जिंग पोर्ट और बूट लाईट है, जो इसकी सुविधा एवं स्टाईल को और ज्यादा उत्तम बना देती है। दूसरी तरफ नए अप्रिलिया स्टॉर्म 125सीसी डिस्क ब्रेक एवं डिजिटल क्लस्टर मॉडल ने 220 मिमी, ट्विन पॉट कैलिपर फ्रंट डिस्क ब्रेक एवं डिजिटल क्लस्टर द्वारा राईडिंग के अनुभव को और ‘यादा बेहतर बना दिया है। क्रॉस ओवर बिल्ड के साथ यह विशेष स्कूटर हाई परफॉर्मेंस 3 वॉल्व टेक्नॉलॉजी एवं बीएस 6 का अनुपालन करने वाले फ्यूल इंजेक्शन इंजन और चौड़े क्रॉस पैटर्न टायरों के साथ 12 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स द्वारा अप्रिलिया की रेसिंग की शक्ति प्रस्तुत करता है। बोल्ड ग्राफिक्स के साथ इसकी अद्वितीय अप्रिलिया स्टाईलिंग युवा राईडर्स के लिए अत्यधिक विशेष उत्पाद प्रस्तुत करती है। वेस्पा वीएक्सएल, एसएक्सएल फेसलिफ्ट 2020 श्रृंखला एवं नए अप्रिलिया स्टॉर्म मॉडल के बारे में श्री दिएगो ग्राफी, चेयरमैन एवं एमडी, पियाजियो इंडिया ने कहा, ”हमें अपने आईकोनिक ब्रांड्स वेस्पा एवं अप्रिलिया के दो नए उत्पाद लॉन्च करने की बहुत खुशी है। प्रीमियम विशेष इटैलियन ब्रांड के रूप में हमारी यह प्रतिबद्धता है कि हम अपने समझदार ग्राहकों के अनुभव में निरंतर सुधार लाएं। वेस्पा ब्रांड ने टेक्नॉलॉजी द्वारा संचालित विशेषताओं के साथ एक प्रीमियम अनुभव निर्मित किया है और ब्रांड अप्रिलिया स्टॉर्म हमारे टेक्नॉलॉजी प्लेटफ ॉर्म द्वारा राईडिंग की परफॉर्मेंस में सुधार कर रहा है तथा नए मापदंड स्थापित करने के लिए है।2020 वेस्पा फेसलिफ्ट्स एवं नए अप्रिलिया स्टॉर्म मॉडल की नई श्रृंखला भारत में अप्रिलिया और वेस्पा डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।