घने कोहरे में पिकअप वाहन पलटा, चालक बाल-बाल बचा
श्रीगंगानगर , 16 दिसम्बर (का.सं.)। सूरतगढ़ मार्ग नेशनल हाईवे 62 पर सुबह लगभग 9 बजे नाईवाला के पास घने कोहरे में एक पिक अप वाहन पलट गया। पुलिस के अनुसार पिकअप में सामान लदा हुआ था। चालक ने सामने से अचानक आए वाहन से बचने के लिए गाड़ी को बड़ी तेजी से मोड़ा तो वह नियंत्रण नहीं रख पाया। पिकअप वाहन सड़क किनारे झाडिय़ों में पलट गया। चालक के कोई चोट नहीं आई श।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।बाद में पिक को क्रेन की मदद से सीधा किया गया। इस हादसे में वाहन का काफी नुकसान हो गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले कल रात को सूरतगढ़ मार्ग पर ही मोटरसाइकिल पर सवार धनीराम(60) निवासी रामदेव कॉलोनी किसी वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।