‘ब्रह्मराक्षस 2 में अंगद के रोल के लिए पर्ल वी. पुरी ने अपने को-एक्टर्स को दिया श्रेय

नई दिल्ली, 24 नवम्बर (एजेन्सी)। अक्टूबर के फेस्टिव महीने में तीन नए दिलचस्प फिक्शन शोज़ प्रस्तुत करने के बाद अब ज़ी टीवी अपने बेहद सफल और रोमांचक शो ‘ब्रह्मराक्षस के दूसरे दिलचस्प सीजन के साथ दर्शकों को एक काल्पनिक दुनिया में ले जाने को तैयार है। बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बने इस शो में पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस निक्की शर्मा और पर्ल वी. पुरी लीड रोल निभा रहे हैं। जहां लॉकडाउन के बाद दोबारा काम की शुरुआत करना थोड़ा मुश्किल था, वहीं जैसे-जैसे इस शो के प्रसारण की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे ब्रह्मराक्षस 2 के सारे कलाकार भी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।असल में निक्की शर्मा और शो के बाकी कलाकार पिछले एक महीने से लगातार शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि पर्ल ने हाल ही में ब्रह्मराक्षस 2 की शूटिंग शुरू की है और अब वो अपने लंबे ब्रेक की भरपाई करने के लिए लंबे घंटों तक काम कर रहे हैं, जो उन्होंने अपने एक व्यक्तिगत नुकसान से उबरने के लिए लिया था। इस भावनात्मक उथल-पुथल के बीच काम पर लौटना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन पर्ल अपने सभी सहयोगी कलाकारों और क्रू सदस्यों के शुक्रगुजार हैं कि वे इस मुश्किल वक्त में उनके साथ मजबूती से खड़े रहे।अंगद का किरदार निभाते हुए पेश आ रही चुनौतियों का जिक्र करते हुए पर्ल वी. पुरी ने कहा, अंगद बड़ा खुशमिजाज़ और उत्साही लड़का है, जो जिंदगी को पूरी बेफिक्री के साथ जीने में यकीन रखता है। इस समय ऐसा किरदार निभाना मेरे लिए भावनात्मक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है। कभी-कभी मैं खुद को अंगद की जगह रखकर देखता हूं ताकि मैं उसके जैसा सोच सकूं। इसमें कोई शक नहीं कि यह एक मुश्किल काम है, लेकिन एक एक्टर के रूप में इस चुनौती से पार होना और अपनी परफॉर्मेंस के लिए तारीफें पाना ही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।