Rj Abhinandan ने घटाया 4 किलो वजन 10 दिन में करेंगे Miss PTC Punjabi पंजाबी 2021 होस्ट

जयपुर, 27 जनवरी (का.सं.)। जयपुर और विभिन शहरों में रेडीओ जॉकी रह चुके अभिनंदन सिंह अब Miss PTC Punjabi की भाग डोर बतोर ऐंकर सम्भालने को तयार हैं.. जो 1st february से दुनिया में होगा टेलिकास्त दुनिया भर में! अभिनंदन जहां इस पंजाब के सबसे बड़ा रीऐलिटी शो को द्धशह्यह्ल करेंगे वही इसको जज करेंगी खूबसूरत हसीनाएँ जैसे बिग्ग बोस फ़ेम हिमशी खुराना, मशहूर अभिनेत्री और नेता गुरप्रीत कौर चड्ढा मुंबई से और पंजाबी फि़ल्मों का खूबसूरत चेहरा जपजि खेरा! अभिनंदन सिंह का कहना है, 10 दिन में 4 किलो वजन घटाया है, keto डाइयट के ज़रिए, जिसका अंतर आपको प्रोमो से लेकर मेगा ऑडिशन तक बखूबी देखने को मीलगा। इसके बाद मुंबई में लाक्डाउन की वजह से रुके प्रॉजेक्ट्स को कंटिन्यू करेंगेय, उमीद है कि वो अब क्लैश ना करें साथ ही पूछने पे बताया की हिंदी रीऐलिटी शो को होस्ट करने का कोई खय़ाल ? एक छोटा शो तो अनजान टीवी पर कर चुका हूँ कमीडीयन सुनील पाल जी के साथ बाक़ी मैनिफ़ेस्टेशन में बिलीव करता हूँ, शायद जल्द ही कोई बड़ा होस्ट शो होस्ट करने का अवसार मिले, बाक़ी मेरे चाहने वाले अपना प्यार बरकरार रखें।