सैमसंग ने 2020 साउंड डिवाइस लाइन-अप – साउंड टावर और प्रीमियम साउंडबार लॉन्च किया
नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने भारत में अपने 2020 साउंड डिवाइस लाइन-अप को बिलकुल नए पार्टी स्पीकर, साउंड टावर और प्रीमियम साउंडबार के साथ लॉन्च किया, जो एक उन्नत ध्वनि अनुभव के लिए दुनिया के सबसे पहले एटमॉस तकनीक के साथआते हैं। इन उपकरणों को वेलेंसिया, कैलिफोर्निया में सैमसंग ऑडियो लैब में ट्यून किया गया है ताकि आपको पूरी तरह से संतुलित और चारों तरफ से कानों में आने वाली ध्वनि मिल सके। सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस विभाग में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, सैमसंग की विशिष्ट क्यू-सिम्फनी तकनीक से लैस हमारा 2020 साउंड डिवाइस लाइन-अप उन्हें बेजोड़ गुणवत्ता की ध्वनि देगा। साउंड टावर की 2020 रेंज आपकी पार्टी में रौशनी की चकाचौंध भर देने के लिए बनाई गई है, जबकि क्यूएंडटी सीरीज साउंडबार निश्चित रूप से आवाज और फिल्मों के प्रेमियों को रोमांचित कर देगा।2020 साउंड डिवाइस लाइन-अप सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप और चुनिंदा सैमसंग स्मार्ट प्लाजा पर उपलब्ध होगा। साउंड टावर दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। एमएक्स-टी70 की कीमत 42,990 है जबकि एमएक्स-टी50 29,990 पर उपलब्ध है।