शनाया कपूर जल्द करेंगी बॉलिवुड डेब्यू, करण जौहर करेंगे लॉन्च
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस धर्मा प्रॉडक्शंस के बैनर तले बॉलिवुड डेब्यू करेंगी। करण जौहर ने भी इसकी घोषणा कर दी है। पिछले काफी समय से संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर के बॉलिवुड डेब्यू के कयास लगाए जा रहे थे। अब यह कन्फर्म हो गया है कि शनाया अपना बॉलिवुड डेब्यू करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस धर्मा प्रॉडक्शंस के बैनर तले करेंगी। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर इस बात की घोषणा कर दी है कि शनाया अपनी पहली फिल्म धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के जरिए अपना ऐक्टिंग डेब्यू करेंगी। करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हमारी फैमिली में एक और ब्यूटीफुल एडिशन हुआ है। डीसीए स्क्वॉड में आपका स्वागत है शनाया कपूर। उनका उत्साह और मेहनत गजब की है। हमारे साथ शामिल हों और उन पर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाएं क्योंकि वह अपनी पहली फिल्म धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ इस जुलाई में शुरू करने जा रही हैं। इस वीडियो में शनाया कपूर अलग-अलग आउटफिट्स में पोज करती हुई गजब की लग रही हैं। शनाया ने भी इस वीडियो पर हार्ट इमोजी के साथ कॉमेंट किया है। शनाया ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। शनाया की मां महीप कपूर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि उनकी बेटी बड़े पर्दे पर अपना सफर करने के लिए तैयार है और फिल्म की घोषणा जल्द की जाएगी। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर एक बार फिर से सुर्खियों में है। शनाया इस बार अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। बता दें कि शनाया कपूर के बॉलिवुड डेब्यू को लेकर जब तक सवाल उठता रहता है। अब इस फोटोशूट के बाद एक बार फिर अटकलें शुरू हो गई हैं। नए फोटोशूट में शनाया बेहद ही खूबसूरत और मैच्योर लग रही हैं। ऐसा लग भी रहा है कि अब वह बॉलिवुड के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक तरफ जहां शनाया के फैंस चाहते हैं कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर आएं, वहीं सनाया इन दिनों एक फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट काम कर रही हैं। हाल ही में कराए गए फोटोशूट की अगर बात करें तो शनाया का आत्मविश्वास उसमें देखते बन रहा है। कैमरे के सामने तो शनाया कुछ यूं पोज दे रही हैं, मानो फिल्मी कैमरे के सामने जाने के लिए तैयार हों। जो भी हो यह तो तय है कि शनाया जब भी बॉलिवुड में आएंगी, धमाकेदार एंट्री करेंगी। वैसे बता दें कि अपने ऐक्टिंग डेब्यू से पहले ही शनाया अपनी गजब की खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज के लिए काफी पॉप्युलर और फेमस हो चुकी हैं। डेब्यू से पहले शनाया ने अपनी कजन जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में असिस्टेंड डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। अनन्या पांडे और शनाया कपूर के बाद अब फैन्स को इनकी बचपन की सहेली सुहाना खान के ऐक्टिंग डेब्यू का भी बेसब्री से इंतजार है।