सोनालीका ने वित्तीय वर्ष 21 में की अब तक की सर्वाधिक बिक्री
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (एजेन्सी)। भारत के प्रमुख ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक और भारत से नंबर 1 एक्सपोर्ट ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अपने पिछले सभी महीनो के बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साथ ही सितम्बर 20 में ट्रैक्टर उद्योग की बिक्री के प्रदर्शन को भी पछाड़ दिया है। मजबूत तथा सकारात्मक घरेलू भावनाओं और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से एक स्वस्थ मांग के साथ मिलकर सोनालीका ने सितम्बर 20 में कुल 17,704 ट्रैक्टरों की अब तक सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। सोनालीका ने 63,561 ट्रैक्टर और 26,530 उपकरणों के साथ अपनी अब तक की सर्वाधिक एच1 बिक्री हासिल की है। सर्वाधिक प्रदर्शन पर अपने विचारों को साझा करते हुए, सोनालीका समूह के कार्यकारी निदेशक, रमन मित्तल ने कहा, मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि हमने अपने पिछले सभी महीनो के रिकॉर्ड तोड़ते हुए सितंबर20 में कुल 17,704 ट्रैक्टरों की सर्वाधिक बिक्री की । यह खुशी की बात है कि किसानों की सकारात्मक भावनाओं से हमे नए रिकॉर्ड ऊंचाईयो को छूने और अपनी विकास गति को बनाये रखने में मदद मिली है । हमारी संचयी बिक्री 63,561 ट्रैक्टर है, जो अब तक के हमारे किसी भी ॥1 की सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड भी है । ट्रैक्टर्स के साथ-साथ, हमारे उपकरणों के कारोबार ने 26,530 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जिसमे हमने हमारे पिछले वित्त वर्ष की बिक्री को केवल 6 महीनों में ही पार कर लिया है।पिछले कुछ महीनों में हमारे 4 नए ट्रैक्टरों को किसानों ने बहुत अच्छी तरह से स्वीकार किया है क्योंकि ट्रेक्टरो के प्रदर्शन ने उनकी फसल की विशिष्ट जरूरतों को पूरा किया है । यह नेक्स्ट जेन उत्पाद श्रृंखला अर्थात। टाइगर, सिकंदर ष्ठरुङ्ग, महाबली और छत्रपति ने प्री-सीजन के समय और यहां तक की महामारी के दौरान भी हमारी अभूतपूर्व वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।आने वाले त्योहारों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, हम आने वाले त्योहारों के सीजन के बारे में उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि किसान की भावनाएं सकारात्मक रहेंगी। विशिष्ट बाजारों के लिए अनुकूलित हमारे हाल ही में लॉन्च किए गए ट्रैक्टरों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हमे निरंतर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया है। हम इस त्योहारो के सीजन में ट्रैक्टर और इम्प्लीमेंट्स में अपने विकास के प्रदर्शन को और भी मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, और उद्योग के विकास को पार करना के लिए प्रतिबद्ध है।